CRPF जवान द्वारा जारी किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं और बच्चे की सुरक्षित बरामदगी की मांग कर रहे हैं।

पीड़ित पिता ने लगाई मदद की गुहार
Noida: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक CRPF जवान ने हाथ जोड़कर अपने लापता बेटे को खोजने की गुहार लगाई है। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र स्थित म्यू वन सेक्टर से 11वीं कक्षा का 15 वर्षीय छात्र अनिकेत बीते तीन महीनों से लापता है। बेटे का कोई सुराग न मिलने से परेशान पिता ने सोशल मीडिया पर भावुक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से मदद मांगी है।
30 सितंबर से लापता है छात्र
लापता छात्र अनिकेत के पिता मनोज बिधूड़ी सीआरपीएफ में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को अनिकेत कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली तो 1 अक्टूबर को थाना दादरी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
नोएडा में साढ़े 4 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटे, SIR फॉर्मूला भाजपा पर पड़ा भारी
पिता का आरोप: पुलिस ने नहीं दिखाई गंभीरता
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में CRPF जवान ने अपना दर्द बयां करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि तीन महीने बीत जाने के बावजूद बेटे का कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने भावुक होकर कहा कि बेटे के बिना उनका जीवन अर्थहीन हो गया है और अब आखिरी उम्मीद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से है।
कम नंबर और पिता की डांट बना वजह?
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अनिकेत परीक्षा में कम नंबर आने से परेशान था। इसी वजह से पिता की फटकार के बाद वह घर छोड़कर चला गया। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने छात्र की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया था और लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
हत्यारों की दोस्त बनी सुल्तानपुर पुलिस! मृतक के बेटे से कहा- गोली मार दें? जानें पूरा मामला
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
CRPF जवान द्वारा जारी किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं और बच्चे की सुरक्षित बरामदगी की मांग कर रहे हैं।