79वें स्वतंत्रता दिवस पर गोरखपुर में हुआ कुछ ऐसा, जिसने छू लिया सबका दिल

आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस लाइन्स स्थित व्हाइट हाउस, गोरखपुर में एक भव्य और भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जनपद गोरखपुर द्वारा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पुलिस लाइन्स परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 15 August 2025, 6:16 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस लाइन्स स्थित व्हाइट हाउस, गोरखपुर में एक भव्य और भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जनपद गोरखपुर द्वारा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पुलिस लाइन्स परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें पुलिस अधीक्षक (अपराध), सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन्स, क्षेत्राधिकारी कोतवाली, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ सहित अन्य अधिकारीगण और कर्मचारीगण शामिल थे।

कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद, स्वतंत्रता संग्राम के उन वीर सेनानियों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने देश की आजादी और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

एसएसपी ने अपने संबोधन में कहा कि इन शहीदों का बलिदान देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनकी स्मृति को संजोना हम सभी का कर्तव्य है। इस दौरान शहीदों के परिवारजनों को सम्मान पत्र, शॉल और स्मृति चिह्न भेंट किए गए। सम्मानित होने वाले परिवारजनों ने इस पहल की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर पुलिस लाइन्स परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरित गोरखपुर की दिशा में योगदान देना था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने सभी को पौधों की देखभाल का संकल्प दिलाया और कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश के प्रति अपनी निष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा को दोहराया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें पुलिस कर्मियों ने देशभक्ति गीत और नाटक प्रस्तुत किए। यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता दिवस के उत्सव का हिस्सा था, बल्कि पुलिस और जनता के बीच एकता और विश्वास को मजबूत करने का भी एक प्रयास था। यह कार्यक्रम गोरखपुर पुलिस की संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है। शहीदों के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण जैसे प्रयासों से पुलिस विभाग ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और सशक्त किया।

Location :