

देवरिया के सिरजम गांव में जमीन विवाद ने रिश्ते को कलंकित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया , जिसने जुर्म कबूल कर लिया है। जानिए पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर
Deoria News: देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सिरजम गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। रिश्तों की पवित्रता को शर्मसार करने वाला यह मामला तब सामने आया जब 27 जून को पुलिस को सूचना मिली कि गांव के बाहर 48 वर्षीय हीरालाल यादव मृत अवस्था में पाए गए हैं। सूचना मिलते ही गौरीबाजार थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया। रिपोर्ट के अनुसार, हीरालाल यादव की हत्या गला घोंटकर की गई थी। इस जघन्य अपराध ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की और जांच के दौरान एक ऐसा सच सामने आया, जिसने रिश्तों की नींव को हिला दिया। पता चला कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक का सगा भतीजा रामनिवास यादव है।
पुलिस पूछताछ में बाहर आया सच
पुलिस की पूछताछ में रामनिवास ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि हत्या की वजह जमीन का विवाद था। हीरालाल यादव का कोई संतान नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने अपनी सारी संपत्ति अपने भतीजे रामनिवास और उसके परिवार को विरासत में दे दी थी। लेकिन हाल ही में हीरालाल ने अपनी कुछ जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी थी, जिससे रामनिवास नाराज हो गया। इस बात को लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया। रामनिवास का गुस्सा इतना बढ़ा कि उसने अपने ही चाचा की हत्या की साजिश रच डाली। 26 जून की रात को उसने गमछे से हीरालाल का गला घोंटकर उनकी जान ले ली।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने रामनिवास को हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने न केवल सिरजम गांव, बल्कि पूरे देवरिया जिले में हड़कंप मचा दिया है। लोग इस बात से हैरान हैं कि संपत्ति का लालच रिश्तों को इस कदर बर्बाद कर सकता है। पुलिस ने बताया कि मामले में सभी साक्ष्यों को एकत्र किया जा रहा है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।