देवरिया में ठगी का चौंकाने वाला मामला, जालसाजों की करतूत से पुलिस भी दंग

जिले में व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से जालसाजों ने लोगों को ठगा है। पुलिस ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में ऑनलाइन शिकायत के बाद कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पीड़ितों का कहना है कि जालसाज दुबई से कॉल कर रिश्तेदार बनकर फंसाने की कहानी बताते हैं और लाखों रुपये ठग लेते हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 November 2025, 4:48 PM IST
google-preferred

Deoria: जिले में व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से जालसाजों ने लोगों को ठगा है। पुलिस ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में ऑनलाइन शिकायत के बाद कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पीड़ितों का कहना है कि जालसाज दुबई से कॉल कर रिश्तेदार बनकर फंसाने की कहानी बताते हैं और लाखों रुपये ठग लेते हैं।

रुद्रपुर कोतवाली का मामला

रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम जंगल इमिलिहां में एक ठगी का मामला सामने आया। अखिलेश यादव, जो पीड़ित हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके चचेरे भाई का रूप धारण कर तीन जालसाजों ने दुबई में फंसे होने की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि उन्हें तुरंत पैसे भेजने की बात कही गई।

देवरिया में फिर गूंजी गोलियां: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात असलहा तस्कर गिरफ्तार, अवैध असलहे बरामद

एक लाख पंद्रह हजार की ठगी

अखिलेश यादव ने बताया कि तीनों जालसाजों ने करीब 1,15,000 रुपये अलग-अलग खातों में मंगवाए। उन्होंने कहा कि मोहम्मद अब्दुल्ला और सन्नी के खातों में 40,000 रुपये अलग-अलग भेजे गए और अमन नामक मोबाइल नंबर पर 35,000 रुपये भेज दिए गए। पीड़ित ने यह राशि तुरंत भेज दी, जिससे जालसाजों का खेल सफल हो गया।

पुलिस की कार्रवाई

रुद्रपुर कोतवाली के कोतवाल कल्याण सिंह सागर ने बताया कि पुलिस ने मोहम्मद अब्दुल्ला, सन्नी और अमन के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

जिले में बढ़ती धोखाधड़ी की घटनाएं

पुलिस का कहना है कि यह केवल एक मामला नहीं है। देवरिया में व्हाट्सएप और मोबाइल कॉल के जरिए कई लोगों को ठगा गया है। लोग ऑनलाइन शिकायत कर रहे हैं और पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि लोग किसी भी अनजान कॉल या पैसे मांगने वाले संदेश पर विश्वास न करें और सतर्क रहें।

देवरिया में तड़तड़ाई गोलियां! पुलिस मुठभेड़ में बिहार के गो-तस्कर को दबोचा, पैर में लगी गोली

जनता को सावधान रहने की अपील

कोतवाल ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के फोन या व्हाट्सएप कॉल पर पैसे भेजने से पहले पुष्टि करें। उन्होंने बताया कि जालसाज रिश्तेदार या सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को फंसाते हैं और जल्दबाजी में पैसा मांगते हैं। पुलिस ने कहा कि सतर्कता से ऐसे मामलों को रोका जा सकता है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 10 November 2025, 4:48 PM IST