

ज्योति शर्मा सुसाइड मामले में आज ग्रेटर नोएडा में कैंडल मार्च निकाला जाएगा। शारदा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और ज्योति शर्मा के परिजन इस कैंडल मार्च में शामिल होंगे। यह कैंडल मार्च ज्योति को इंसाफ दिलाने के लिए होगा। इस ऐलान के बाद शारदा यूनिवर्सिटी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
ज्योति शर्मा (फाइल फोटो)
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में ज्योति शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है। अब छात्र नेताओं ने ऐलान किया है कि आज सोमवार (21 जुलाई) को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क गोलचक्कर पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसकी घोषणा छात्र नेता मोहित नागर ने की है। आपको बता दें कि इस मामले में दोनों प्रोफेसरों को शारदा यूनिवर्सिटी ने निलंबित कर दिया है।
कब किया था सुसाइड
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना 18 जुलाई शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे की है। छात्रा ज्योति शर्मा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ज्योति मेडिकल की छात्रा थी, उसकी उम्र केवल 21 साल थी।
गुरुग्राम की रहने वाली थी ज्योति शर्मा
ज्योति मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली थी। वह अपने परिजनों के साथ गुरुग्राम में रहती थी। ज्योति ने शुक्रवार की रात करीब 9 बजे अपने रूम में सुसाइड किया। जिसके बाद शारदा यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने छात्रा को शारदा अस्पताल में एडमिट करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी शारदा यूनिवर्सिटी के द्वारा नॉलेज पार्क थाना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मामले की जानकारी पुलिस के द्वारा ज्योति के परिजनों को दी गई।
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
एडिशनल डीसीपी का कहना है कि इस मामले में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें लिखा गया है कि छात्रा ने शारदा यूनिवर्सिटी में दो टीचरों के टॉर्चर से परेशान होकर यह आत्मघाती कदम उठाया है। अब मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। लड़की के परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई। जिसके आधार पर दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुसाइड नोट में ज्योति ने लिखा, "मेरी मौत के जिम्मेदार महेंद्र सर और शार्ग मैम हैं। इन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, अपमानित किया।" इस घटना के बाद शारदा यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल है।