Shamli: वार्ड बॉय ने शव के साथ किया कुछ ऐसा जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, जानें पूरा मामला

शामली के एक सरकारी अस्पताल में एक वार्ड बॉय पर गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2025, 11:00 AM IST
google-preferred

शामली: उत्तर प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल से एक बेहद शर्मनाक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक वार्ड बॉय पर आरोप है कि उसने अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज की मौत के बाद उसके शव से सोने के आभूषण चुरा लिए।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस शर्मनाक हरकत का खुलासा तब हुआ जब अस्पताल प्रशासन को शक हुआ और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।

जानें पूरा मामला

दरअसल, यह घटना यूपी के एक प्रमुख जिले के सरकारी अस्पताल की है। मृतक महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए वार्ड में रखा गया था। इसी दौरान वार्ड बॉय ने मौका पाकर महिला के शरीर पर पहने हुए सोने के गहने उतार लिए।

परिजनों ने शक होने पर की शिकायत

इस घटना के बाद जब परिजनों ने शव को देखा, तो उन्हें गहनों की कमी महसूस हुई। उन्होंने तुरंत अस्पताल प्रशासन से इसकी शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। फुटेज में साफ देखा गया कि वार्ड बॉय ने फायदा उठाकर शव से गहने चुराए।

वार्ड बॉय ने कबूल किया जुर्म

इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और चोरी किए गए गहने भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

वहीं अस्पताल प्रशासन ने भी इस घटना को बेहद गंभीर मानते हुए आरोपी को निलंबित कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

सड़क दुर्घटना में घायल हुई थी महिला

गौरतलब है कि श्वेता (26 वर्ष) को एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शव को इमजेंसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया था। लेकिन जब परिजनों ने इसपर शव के पास से गहने गायब होने शिकायत दर्ज कराई तो कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज निकाले, जिसमें साफ हो गया कि वार्ड बॉय ने ही बालियों का चोरी की थी।

Location :