महराजगंज में सनसनीखेज घटना; सुसाइड के बाद मृतक युवती का हुआ सिंदूरदान, जानिए क्या है पूरा मामला

महराजगंज में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती का मारने के बाद सिंदूरदान कराया गया। पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 June 2025, 9:45 AM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बता दें कि कृष्णा नगर मोहल्ले की रहने वाली 24 वर्षीय युवती प्रियंका मद्धेशिया ने शनिवार रात को अपने घर की दूसरी मंजिल पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइ न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी मुताबिक घटना के बाद जहां परिवार में कोहराम मचा, वहीं रविवार को मृतका के परिजनों द्वारा उठाए गए एक असामान्य कदम ने सभी को चौंका दिया। इसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।

परिजनों ने बताई पूरी घटना
परिजनों के अनुसार, प्रियंका की शादी तय हो चुकी थी। और उसका मंगेतर उसी के घर में ही किराए पर रहता था। शनिवार की रात करीब 10 बजे प्रियंका ने दुपट्टे से फंदा बनाकर छत की कुंडी से झूल गई। परिजनों ने जब दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया।

girl's fiance

युवती का मंगेतर

जिसके बाद परिजनों ने एक ऐसा नजारा देखा, जिससे उनकी रूंह कांप उठी। परिजनों ने अपनी बेटी को फंसी के फंदे में लटका हुआ देखा। जिसके बाद परिवार वाले उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना पर थाना अध्यक्ष का बयान
बता दें कि पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

Crowd of people at the scene

घटनास्थल पर लोगों की भीड़

मृतक का कराया सिंदूरदान
हालांकि आज इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया। जब परिजनों ने मृतका के मंगेतर से ही उसके शव का ‘सिंदूरदान’ कराया। यह घटना रविवार दिनांक 15 जून 2025 को दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद हुई। जब लड़की का शव मृतिका के घर पहुंचा तो मौके पर ब्राह्मण ने धार्मिक विधि-विधान से सिन्दूर दान की रस्म संपन्न कराई और लड़के के हाथों प्रियंका के मांग में सिंदूर भरवाया गया। इस ‘मरणोपरांत विवाह’ को देखकर वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।

Location : 

Published :