एटा में सनसनीखेज वारदात, पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक को मारी गोली

एटा के थाना जसरथपुर क्षेत्र के फर्दपुरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने युवक को गोली मार दी। गंभीर हालत में युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया, पुलिस जांच में जुटी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 December 2025, 11:40 PM IST
google-preferred

Etah: जनपद एटा में दबंगई और पुरानी रंजिश का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना जसरथपुर क्षेत्र के फर्दपुरा गांव में शुक्रवार को दबंगों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।

क्या है पूरा मामला?

घायल युवक शौच के लिए गांव के बाहर गया था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने युवक को निशाना बनाते हुए गोली चला दी, जो उसे जा लगी। गोली लगते ही युवक मौके पर गिर पड़ा और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े।

पानीपत में खूबसूरत बच्चियों की हत्या: हत्यारन पूनम ने पुलिस के सामने खोले कई राज, क्राइम सीन दोहराया

युवक की स्थिति नाजुक

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल युवक को आनन-फानन में एटा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर बताई। डॉक्टरों के अनुसार गोली लगने से युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई थी, जिसको देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

जांच में जुटी पुलिस

उधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना जसरथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

गोरखपुर में गैंगस्टर गिरफ्तार, लूट और डकैती में 25 हजार का था इनामी

पुलिस ने जांच शुरू की

पुलिस ने घायल युवक के परिजनों से तहरीर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

सख्त कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में पहले से ही कुछ लोगों के बीच विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। संभावित आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 19 December 2025, 11:40 PM IST