महराजगंज सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान चौरसिया का निधन, शोक की लहर

वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान चौरसिया का निधन हो गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 June 2025, 1:47 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद की दीवानी न्यायालय में लंबे समय से अधिवक्ता के रूप में सेवाएं दे रहे वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान चौरसिया का निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे अधिवक्ता समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। यह मूल रूप से सिसवा बाजार के रहने वाले थे और लंबे समय से महराजगंज नगर में निवास करते थे। बार एसोसिएशन महराजगंज सहित तमाम अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता हनुमान चौरसिया पिछले कुछ महीनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। स्वास्थ्य की स्थिति खराब होने के कारण उनका इलाज जनपद के बाहर एक निजी अस्पताल में चल रहा था। तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और आज उनका दुखद निधन हो गया।

हनुमान चौरसिया न केवल एक वरिष्ठ और अनुभवी अधिवक्ता थे, बल्कि वे सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन महराजगंज के एक सक्रिय सदस्य भी थे। इसके साथ ही वे एसोसिएशन में कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी सेवाएं दे चुके थे। उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने अधिवक्ता समाज के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णयों में भागीदारी की थी। वे सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और न्यायप्रियता के लिए जाने जाते थे।

उनके निधन की सूचना मिलते ही दीवानी न्यायालय परिसर में शोक व्याप्त हो गया। बार एसोसिएशन की ओर से एक शोक सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए कहा कि हनुमान चौरसिया जैसे अनुभवी और विनम्र अधिवक्ता का जाना पूरे अधिवक्ता समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे।

Location : 

Published :