हिंदी
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। सर्द पछुआ हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है।
यूपी में इस तिथि तक स्कूल बंद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने कहर ढा रखा है। कड़ाके की पड़ती सर्दी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में स्कूल आने जाने में भी बच्चों को परेशानी हो रही है। भीषण सर्दी को देखते हुए सरकार ने स्कूल की छुट्टियों की घोषणा की है।
लखनऊ के जिलाधिकारी ने आठ जनवरी तक प्री प्राइमरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश सभी तरह के बोर्ड के साथ सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूलों को लेकर है।
हालांकि लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के बेसिक स्कूल 14 जनवरी तक पूरी तरह से बंद हैं। यह आदेश निजी स्कूलों के लिए भी लागू होगा। बेसिक स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश उनके शैक्षिक कैलेंडर में शामिल होता है।
अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला मौसम विभाग की चेतावनियों की समीक्षा के बाद लिया गया है, जिसने आने वाले दिनों में लगातार शीतलहर और कम विजिबिलिटी का अनुमान लगाया है।
माध्यमिक स्कूलों में अवकाश नहीं बढ़ाया गया है। सीएम योगी द्वारा पांच जनवरी तक अवकाश की घोषणा की गई थी। अवकाश न बढ़ाए जाने का मतलब है कि माध्यमिक स्कूल छह जनवरी से खुल जाएंगे।
हालांकि पूर्व में आए आदेश की वजह से यह स्कूल सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक खुले रहेंगे। पहले प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों का समय सुबह साढ़े नौ से शाम साढ़े तीन बजे तक था। सर्दी को देखते हुए इसे एक घंटा कम किया गया है।
अभिभावकों ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि कड़ाके की ठंड के कारण बच्चों के लिए सुबह उठकर स्कूल जाना बेहद मुश्किल हो गया था। कुछ स्कूल प्रिंसिपलों ने बताया कि खराब मौसम की वजह से पहले ही छात्रों की उपस्थिति कम हो गई थी और स्कूल बंद रहने से परिवारों को इस कठिन समय में राहत मिली है।
जिला प्रशासन ने लोगों से ठंड के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। इसमें गर्म कपड़े पहनना, सुबह जल्दी बाहर निकलने से बचना और अगर बच्चों में सांस से जुड़ी कोई परेशानी दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना शामिल है। मौसम में सुधार होने पर 9 जनवरी से स्कूलों में नियमित कक्षाएं फिर से शुरू होने की संभावना है।