Raebareli: रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में स्थित जैतूपुर के पास एक स्कूली वैन अनियंत्रित हो गई और बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए एक निजी संपत्ति के अंदर घुस गई। इस घटना में वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन गनीमत रही कि वैन में बच्चे नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
बच्चों को लेने जा रही थी वैन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैन मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल से बच्चों को लाने के लिए जा रही थी। हादसा उस समय हुआ जब वैन चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी बाउंड्री वॉल से टकराते हुए अंदर घुस गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने किया घटनास्थल का मुआयना
स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना वैन के ब्रेक सिस्टम में खराबी या चालक की असावधानी के कारण हो सकती है।
रायबरेली में स्कूली वैन अनियंत्रित होकर बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए निजी प्लाट के अंदर घुसी
➡️हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल
➡️गनीमत रही की वैन में बच्चे नहीं थे,नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा
➡️बच्चों को लाने जा रही थी वैन
➡️मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल की बताई जा रही गाड़ी
➡️मिल एरिया… pic.twitter.com/YzZ9MBJU45
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 2, 2025
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, इस हादसे में किसी बच्चे के घायल न होने से स्थानीय लोगों और स्कूल प्रशासन ने राहत की सांस ली। यह घटना एक चेतावनी के रूप में सामने आई है कि स्कूल वैनों की नियमित जांच और सुरक्षित संचालन की आवश्यकता और अधिक बढ़ गई है। स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और स्कूल प्रशासन से भी इस मामले में जवाब तलब किया जाएगा।