

सरयू नदी के बिड़हरघाट पर नहाने गए सात दोस्तों में से दो की डूबने से मौत। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नदी में डूबने से युवकों की मौत (सोर्स- इंटरनेट)
संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। जहां के धनघटा क्षेत्र में सरयू नदी के बिड़हरघाट पर सोमवार को नहाने गए सात दोस्तों में से दो की डूबने से मौत हो गई।
डाइामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। दोनों शादी समारोह में शामिल होने के बाद, नदी में नहाने के लिए गए थे। मृतकों की पहचान रवि रावत (26) और प्रणव पांडेय (19) के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि, मृतक रवि रावत सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र के रजवाड़ा रामपुर का निवासी था, जबकि प्रणव पांडेय बस्ती जिले के इमलिया गांव के रहने वाला था। दोनों युवक अंबेडकरनगर जिले के हुसैनपुर खुर्द में विजयभान मिश्रा के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इसी दौरान वो नहाने के लिए सरयू नदी की ओर चले गए।
वहीं जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 11 बजे सात दोस्त एक साथ बिड़हरघाट पहुंचे थे। इनमें से प्रणव ने जैसे ही नदी में स्नान करते हुए पानी में कूदने की कोशिश की, वह अचानक डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में रवि भी गहरे पानी में चला गया और दोनों युवक डूबने लगे। इसके बाद अन्य साथियों ने शोर मचाया और आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद, पुलिस और गोताखोरों की टीम ने तत्परता से काम करते हुए करीब आधे घंटे बाद दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना धनघटा के प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्र, क्षेत्राधिकारी धनघटा और उप-निरीक्षक सतीश कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
इसके अलावा, इन सात दोस्तों में से भूपेंद्र सिंह, अनु, शिवांश, वरुण पांडेय और आकाश मिश्रा शामिल थे। ये सभी अलग-अलग स्थानों से अंबेडकरनगर जिले के हुसैनपुर खुर्द में विजयभान मिश्रा की शादी समारोह में शामिल होने आए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने शोक संतप्त परिवारों से संवेदना व्यक्त की और मामले की जांच शुरू कर दी है।