BREAKING: जावेद हबीब के दिल्ली वाले घर पहुंची संभल पुलिस, मौके से हुए फरार!

संभल में सैलून फ्रेंचाइज़ी के नाम पर ठगी के आरोपों की जांच के तहत पुलिस ने मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के दिल्ली आवास पर छापा मारा। घर पर जावेद हबीब नहीं मिले। उन पर कई लोगों से सैलून का झांसा देकर ठगी करने का आरोप है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 15 October 2025, 8:37 PM IST
google-preferred

New Delhi: संभल जिले में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर सैलून खोलने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है। इसी मामले में जांच तेज करते हुए संभल पुलिस ने बुधवार को दिल्ली स्थित जावेद हबीब के आवास पर दबिश दी। हालांकि, पुलिस को जावेद हबीब घर पर नहीं मिले। पुलिस टीम ने उनके स्टाफ और पड़ोसियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई।

फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम ठगी

यह कार्रवाई उन शिकायतों के बाद की गई है, जिनमें आरोप लगाया गया है कि संभल जिले में कुछ लोगों से सैलून फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उन्हें “जावेद हबीब सैलून” के नाम से एक आउटलेट खोलने का लालच दिया गया था। जिसके एवज में मोटी रकम वसूली गई, लेकिन बाद में न तो सैलून शुरू हुआ और न ही पैसे वापस किए गए।

सास से आशिकी, ब्लैकमेलिंग और मर्डर: मां-बेटी ने मिलकर खत्म किया दामाद का खेल, पढ़ें बागपत की सनसनीखेज खबर

जावेद हबीब पर 32 मुकदमे

आपको बता दें कि जावेद हबीब के खिलाफ संभल जिले के रायसत्‍ता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जावेद हबीब के खिलाफ 32 मुकदमे दर्ज हैं। उसके बाद भी जावेद हबीब पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। इस वजह से संभल पुलिस ने जावेद हबीब का लुकआउट नोटिस जारी किया है।

जावेद के वकील पहुंचे थे संभल

इस मामले में वकील संभल पहुंचे थे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जावेद हबीब का इस ठगी से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है और वह जल्द ही जांच में सहयोग करेंगे। इसके बावजूद पुलिस ने ठोस साक्ष्य जुटाने के लिए दिल्ली पहुंचकर उनकी मौजूदगी की पुष्टि की कोशिश की है।

पुलिस ने कहा- अभी जांच जारी है

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी (फ्रॉड) से जुड़ा हुआ है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ एजेंटों ने जावेद हबीब के नाम का इस्तेमाल कर निवेशकों से पैसे लिए हैं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि खुद जावेद हबीब को इस पूरे मामले की जानकारी थी या नहीं।

“मुझे मुल्ली और आतंकवादी कहा गया”, सांसद इकरा हसन का सहारनपुर वासियों के सामने छलका दर्द, जानें क्या हुआ लफड़ा

शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज

उधर, संभल के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और बैंक लेनदेन से जुड़ी जानकारियां भी जुटाई जा रही हैं। पुलिस की टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या जावेद हबीब के नाम से फ्रेंचाइजी देने का कोई आधिकारिक अनुबंध हुआ था या यह पूरी तरह से फर्जीवाड़ा था।

एएसपी संभल का बयान

एएसपी संभल ने बताया कि जावेद हबीब पर कई लोगों ने ठगी का आरोप लगाया है। जांच में सामने आया है कि सैलून खोलने के नाम पर मोटी रकम ली गई, लेकिन उसका कोई संचालन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले में जावेद हबीब से औपचारिक पूछताछ करेगी।

जावेद के नाम पर देश-विदेश में सैकड़ों फ्रेंचाइजी

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब देश-विदेश में अपने सैलून नेटवर्क और स्टाइलिंग ब्रांड के लिए जाने जाते हैं। उनके नाम से सैकड़ों फ्रेंचाइजी सैलून देशभर में चल रहे हैं। ऐसे में संभल का यह मामला उनके लिए बड़ी कानूनी मुश्किलें खड़ी कर सकता है। फिलहाल, पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच निष्पक्ष और साक्ष्य-आधारित होगी। यदि यह साबित होता है कि किसी ने जावेद हबीब के नाम का दुरुपयोग किया है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 October 2025, 8:37 PM IST