समाजवादी पार्टी VS पूजा पाल: MLA रागिनी सोनकर ने किया तीखा हमला, निष्कासित विधायक को बताया विश्वासघाती

अखिलेश यादव के द्वारा समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद पूजा पाल पर सपा विधायक रागिनी सोनकर ने हमला बोला है। कहा, उन्होंने पार्टी और जनता दोनों के भरोसे को तोड़ा। पढ़िए क्या बोलीं रागिनी सोनकर और क्या है पूजा पाल का पूरा मामला।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 15 August 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस वक्त नया मोड़ आया, जब समाजवादी पार्टी (सपा) ने चायल विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया। निष्कासन के बाद जहां विधायक पूजा पाल ने अपनी समाजवादी पार्टी पर ही गंभीर आरोप लगा दिए। वहीं, सपा विधायक रागिनी सोनकर ने पूजा के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया।

रागिनी ने पूजा पाल पर जमकर कसा तंज

रागिनी सोनकर ने पूजा पाल के निष्कासन का खुला समर्थन करते हुए तीखा तंज भी कसा। उन्होंने कहा, "कौन पूजा पाल? पूजा पाल किस पार्टी में है? अच्छा हुआ आपने ये बताया...क्योंकि मुझे ये पता नहीं था। जनता भी इस वजह से रोष में है।" रागिनी सोनकर ने कहा कि पूजा पाल समाजवादी पार्टी के सिंबल और जन-समर्थन से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थी, लेकिन अब उन्होंने उसी पार्टी और जनता का विश्वास तोड़ा है।

पार्टी के साथ विश्वासघात किया

रागिनी ने आगे कहा, "जब जनता और पार्टी ने उन्हें मौका दिया कि वे हमारी नीतियों का प्रतिनिधित्व करें। तब उन्होंने भेजपा के मुख्यमंत्री की खुलकर तारीफ कर दी। यह विश्वासघात है। पार्टी का एक्शन बिल्कुल उचित है।"

“बयान पर नाराजगी नहीं, बल्कि धोखे पर कार्रवाई”

पूजा पाल ने निष्कासन के बाद दावा किया था कि सपा ने एक वर्ग को खुश करने के लिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है। इस पर रागिनी सोनकर ने जवाब देते हुए कहा, "जिस समय उन्होंने गलत वोट दिया था, तब पार्टी ने कुछ नहीं कहा। लेकिन अब जब वो सरेआम पार्टी की मूल विचारधारा के खिलाफ बयान देंगी तो पार्टी एक्शन नहीं लेगी क्या? ये महिला-पुरुष का मामला नहीं है, जो गलत है वो गलत है।"

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार को यूपी विधानसभा में चायल विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुले मंच से तारीफ की थी। यह बयान पार्टी लाइन से हटकर था और सपा ने तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूजा पाल ने कहा, "जब मैं अतीक अहमद जैसे माफिया से नहीं डरी तो सच बोलने से कैसे डरूं? पार्टी वोट बैंक की राजनीति कर रही है और मेरे खिलाफ कार्रवाई भी इसी वजह से की गई है।"

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 15 August 2025, 1:33 PM IST