अखिलेश यादव का बड़ा एक्शन: सपा विधायक पूजा पाल को किया निष्कासित, योगी आदित्यनाथ के बारे में बोली थी यह बात
यूपी विधानसभा में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चर्चा के दौरान सपा की विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जीरो टॉलरेंस की नीतियों से कई महिलाओं को न्याय दिलाया। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद जैसे अपराधी उनके कारण मारे गए। इस बयान के बाद पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या अतीक अहमद के गुर्गों ने की थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी न्याय की लड़ाई जारी रखी।