बदायूं में सनसनी: साईं मंदिर के पुजारी की हाथ-पैर बांधकर मर्डर, वारदात के बाद सबसे बड़ा सबूत किया गायब

बदायूं में नवादा सर्वेश्वर साईं मंदिर के पुजारी की हाथ-पैर बांधकर हत्या कर दी गई। वारदात से पहले बदमाश CCTV डीवीआर भी ले गए। घटना नवादा चौकी से मात्र 50 मीटर दूर हुई। जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस, SOG, सर्विलांस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 November 2025, 2:30 PM IST
google-preferred

Budaun: बदायूं में सोमवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नवादा सर्वेश्वर साईं मंदिर में तैनात पुजारी की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान बदमाशों ने मंदिर में मौजूद कीमती सामान, नकदी भी लूट ली और फरार हो गए। घटना की गंभीरता इस बात से भी समझी जा सकती है कि यह मंदिर नवादा चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है।

मौके पर चीख-पुकार मच गई

सुबह जब भक्त दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे तो पुजारी को रक्तरंजित अवस्था में पड़ा देख उनके होश उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई और जल्द ही आसपास के लोग भी मंदिर में जमा हो गए। जानकारी फैलते ही भारी संख्या में साईं भक्त मंदिर के बाहर जुट गए और घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करने लगे। लोगों का आरोप है कि इतनी नजदीक चौकी होते हुए भी पुलिस गश्त में लापरवाही बरती गई। जिसके चलते इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया।

यूपी का अजब किस्सा: पति का मृत्यु प्रमाण पत्र लेने गई महिला को थमाया ‘स्वयं की मौत’ का सर्टिफिकेट

सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी उखाड़कर ले गए बदमाश

घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया। एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में पता चला कि लूट और हत्या से पहले बदमाश मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी उखाड़कर ले गए, जिससे साफ है कि वारदात पूरी योजना बनाकर की गई थी।

बदमाशों का सुराग हाथ लगे

फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिसने खून के नमूने, फिंगरप्रिंट, प्रवेश-निकास मार्ग और घटनास्थल के अन्य अहम सुराग एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने पहले पुजारी को वश में किया, फिर हाथ-पैर बांधकर उनकी हत्या की। यह स्पष्ट है कि बदमाशों को मंदिर की दिनचर्या, समय और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी थी।

अलीगढ़ में भट्टा मजदूर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई; देखें Video

सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए

जांच को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए पुलिस ने इलाके में लगे अन्य दुकानों और घरों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा SOG और सर्विलांस टीम को सक्रिय किया गया है, जो मोबाइल लोकेशन, संदिग्ध नंबर और आसपास के क्षेत्र में रात के दौरान सक्रिय लोगों की गतिविधियों की जांच कर रही है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की प्रकृति और समय का पता लगाने में काफी मदद मिलेगी। इस वारदात से स्थानीय लोग बेहद दुखी और क्षुब्ध नजर आए। उनका कहना है कि मंदिर में हमेशा शांतिपूर्ण माहौल रहता था और पुजारी सभी से बेहद सौम्यता से मिलते थे।

अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

प्रशासन ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि घटना को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उधर साई भक्तों ने मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, रात्रि गश्त मजबूत करने और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

हर एंगल से जांच शुरू

यह घटना न केवल बदायूं की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि यह भी दर्शाती है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है। फिलहाल पुलिस कई कोणों से जांच कर रही है लूट के इरादे, पुराने विवाद और पुजारी को पहचानने वाले लोगों की गतिविधियों की भी पड़ताल की जा रही है। जल्द ही पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।

Location : 
  • Budaun

Published : 
  • 17 November 2025, 2:30 PM IST