Road Accident: सड़क हादसों से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

स्थानीय ग्रामीणों ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 19 June 2025, 6:36 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: सिंदुरिया-भरहरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से परेशान स्थानीय ग्रामीणों ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव (युवजन सभा) प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग थी कि सड़क पर स्कूल और मंदिर के आसपास स्पीड ब्रेकर बनाया जाए ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार से दौड़ते वाहन अब तक कई लोगों की जान ले चुके हैं। खासकर सड़क पार करते समय छात्र, बुजुर्ग और राहगीर अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इतने हादसों के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे लोगों में आक्रोश है।

स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग

प्रदर्शन के बाद सपा नेता प्रदीप यादव ने ओबरा तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी विवेक सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि प्राथमिक विद्यालय और मंदिर के पास जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए। प्रदीप यादव ने कहा कि यह मार्ग महलपुर गोठानी से होते हुए मध्य प्रदेश की ओर जाता है और क्षेत्र में कई विद्यालय स्थित हैं, लेकिन किसी भी स्कूल के पास ब्रेकर नहीं है। यह स्थिति स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों के लिए बेहद खतरनाक है।

बच्चों - वृद्धजनों के लिए खतरा

उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत अगोरी खास में बड़े पैमाने पर बालू खनन हो रहा है, जिससे भारी संख्या में ट्रक और ट्रैक्टर इस मार्ग से रोज गुजरते हैं। इन वाहनों की रफ्तार अधिक होने के कारण स्थानीय लोग दहशत में रहते हैं। विशेषकर बच्चों, महिलाओं और वृद्धजनों के लिए सड़क पार करना जोखिम भरा बन गया है।

आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं करता, तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। लोगों ने उप जिलाधिकारी से आग्रह किया कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और मंदिर व स्कूल के पास शीघ्र स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगे और आम नागरिकों को राहत मिल सके। आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिससे क्षेत्र में डर का माहौल बना रहता है।

Location : 

Published :