

कल्याणपुर के केसा चौराहे के पास बुधवार तड़के एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक नर्सिंग छात्रा और उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कानपुर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना
कानपुर : कल्याणपुर के केसा चौराहे के पास बुधवार तड़के एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक नर्सिंग छात्रा और उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को करीब 25 मिनट तक सड़क पर तड़पते देखा गया, जबकि घटना स्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर पनकी रोड पुलिस चौकी मौजूद थी। दुर्घटना के बाद लोडर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मसवानपुर निवासी मोहम्मद शकील की 19 वर्षीय बेटी अलशिफा शाह अरौल स्थित कालेज में नर्सिंग की छात्रा थी। वह साथ ही बीए प्रथम वर्ष की छात्रा भी थी। उसके साथ 16 वर्षीय भाई मोहम्मद तौहीद भी था। बुधवार सुबह करीब पांच बजे दोनों स्कूटी से परीक्षा देने अरौल जा रहे थे। केसा चौराहे के पास तेज रफ्तार लोडर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद लोडर चालक मौके से भाग निकला।
घायल दोनों करीब 25 मिनट तक सड़क पर पड़े तड़पते रहे। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिवार को सूचित कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की तलाश जारी है।
पिता मोहम्मद शकील ने कहा कि अगर चालक हादसे के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाता तो शायद दोनों की जान बच सकती थी। उन्होंने बताया कि इलाके में ब्रेकर न होने के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान गई है। अलशिफा ने मंगलवार को राजस्थान के सरकारी कॉलेज में नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा दी थी और देर रात घर लौटी थी। अगले दिन अरौल में उसकी सेमेस्टर परीक्षा थी।
बताया गया कि स्कूटी अलशिफा चला रही थी, लेकिन हादसे के वक्त उसने हेलमेट नहीं पहना था। पिता का कहना है कि अगर वह हेलमेट पहनती तो उसकी जान बच सकती थी। हादसे में अलशिफा को सिर में गंभीर चोटें आई थीं। यह दुर्घटना परिवार और पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ा सदमा है।