

आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इसमें 10 लोग घायल हो गए हैं। रामलीला कलाकारों की पिकअप को ट्रक ने टक्कर मारी इससे 10 घायल हो गए हैं।
बदायूं में दर्दनाक हादसा
बदायूं: उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। इस तरह के हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इसी बीच, बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें 10 लोग घायल हो गए हैं। रामलीला कलाकारों की पिकअप को ट्रक ने टक्कर मारी इससे 10 घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। इस घटना से हड़कंप मच गया है।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट के मुताबिक, बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र के बसावनपुर गांव के पास मंगलवार को दिल्ली हाईवे पर एक खड़े पिकअप वाहन को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें 10 रामलीला कलाकार घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे के बाद से मौके पर चालक सवार फरार है।
जानें क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन का ईंधन सुबह करीब पांच बजे खत्म हो गया था, जिसके कारण वह हाईवे पर रुक गया था। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में बैठे कलाकार उछलकर गिर पड़े। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
लोगों की मौत तो कहीं लोग घायल
गौरतलब है कि आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। कहीं लोगों की मौत तो कहीं लोग घायल हो जाते हैं। मगर इस पर ध्यान किसी का नहीं जा रहा है, ऐसे में बड़ा सवाल शासन और प्रशासन से भी है। आखिर ये हादसा कब थमेगा, हर दिन हादसे की खबर काफी चिंता का विषय है।