

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव टिकरी के पास हुआ एक भीषण सड़क हादसा, जिसके बाद लोगों ने यातायात व्यवस्था की लापरवाही का लगाया आरोप। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
सड़क हादसा ( सोर्स- इंटरनेट)
पीलीभीत: जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही इसी बीच बीसलपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। यह हादसा बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव टिकरी के पास हुआ, जहां सड़क पार कर रहे जोगीठेर गांव निवासी जयवीर (30) को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, जयवीर किसी काम से सड़क पार कर रहा था तभी बीसलपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा और कार उसे घसीटती हुई कुछ मीटर दूर तक ले गई। कार सवार मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और जयवीर के परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही बरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे वाहन और चालक की पहचान की जा सके।
वहीं, हादसे की खबर मिलते ही जयवीर के परिजन मौके पर पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घर में कोहराम मच गया। जयवीर परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव वालों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, यातायात व्यवस्था की लापरवाही का लगा आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने और यातायात व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। जयवीर की असमय मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।
No related posts found.