महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां सदर तहसीलदार के पद पर वर्ष 2018, 2019 में तैनात रहे राजेश जायसवाल की आगरा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस हादसे से हड़कंप मच गया है। आगरा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में इनका निधन हुआ है। इस वक्त वे आगरा में एसडीएम के पद पर तैनात थे। वे अपनी क्रेटा कार से लखनऊ से आगरा वापस लौट रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर SDM और उनके चालक को इलाज के सैफई अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने राजेश जायसवाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है
कैसे हुआ ये हादसा?
जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा एक्सप्रेस वे पर इटावा के पास हुआ है। इस वक्त वे आगरा में अपर जिलाधिकारी का कार्यभार भी देख रहे थे। वे महराजगंज जिले में सदर तहसीलदार के अलावा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका महराजगंज के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। वर्तमान में वे आगरा जिले के किरावली तहसील में SDM के रुप में कार्यरत थे। वर्ष 2018 बैच के अधिकारी राजेश जायसवाल मूल रूप से देवरिया जिले के निवासी थे। वे कानपुर देहात और लखनऊ जिले में भी एसडीएम के रुप में काम कर चुके थे।
Maharajganj News: किसानों के साथ अनदेखी! बिना रोस्टर यूरिया वितरण पर बड़ी कार्रवाई, सचिव पर गिरी गाज
सड़क हादसों का सिलसिला
गौरतलब है कि यूपी में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। आए दिन कहीं न कहीं हो रही दुर्घटनाएँ लोगों की जान ले रही हैं। हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाईवे और एक्सप्रेसवे पर तो स्थिति और भी गंभीर हो गई है। इस तरह हो रही घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सड़क सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम कितने कारगर हैं। एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर बढ़ती दुर्घटनाओं की संख्या आम जनता के लिए चिंता का विषय बन गई है।