

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा 27 जुलाई को सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी। यह परीक्षा आयोग के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा रही है, जिसमें 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) / सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 18 जुलाई को जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in से अपने ओटीआर (OTR) नंबर के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा 27 जुलाई को एक सत्र में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी। यह परीक्षा पहले 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।
इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा
आरओ/एआरओ के 411 पदों के लिए इस बार 1076004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह आयोग के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा बन गई है। पहली बार परीक्षा को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किया जा रहा है और इसके लिए कुल 2382 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
नकल पर सख्त सजा
इस परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 लागू किया है। इस अधिनियम के तहत निम्न गतिविधियाँ अपराध मानी जाएंगी।
• नकल करना या कराना
• प्रश्नपत्र लीक करना या करवाना
• परीक्षा की गोपनीयता भंग करना
• प्रतिरूपण करना
यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार के अपराध में पकड़ा जाता है, तो उसे आजन्म कारावास और एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
परीक्षा में प्रवेश की शर्तें और दिशा-निर्देश
अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए निम्न दस्तावेज साथ लाने होंगे।
• प्रवेश पत्र (प्रिंट आउट)
• दो हालिया पासपोर्ट साइज फोटो
• वैध पहचान पत्र (ID Proof) की मूल प्रति और फोटोकॉपी
परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। बिना वैध दस्तावेजों के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रवक्ता संगीत वादन परीक्षा में 38% उपस्थिति
इस बीच आयोग ने राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता संगीत वादन (सितार) के पदों की भर्ती के लिए प्रयागराज में स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की। यह भर्ती वर्ष 2017 में जारी विज्ञापन के तहत आठ साल पुरानी है। यूपीपीएससी के उप सचिव राजेश कुमार के अनुसार इस परीक्षा में केवल 38.10 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ही उपस्थिति दर्ज कराई। यह आयोग की परीक्षाओं में लगातार घटती उपस्थिति पर एक चिंता का संकेत भी है।