

जनपद में किसी न किसी कारण बस सैकड़ों गायब मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में सर्विलांस सेल की टीम ने 151 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
महिला को फोन लौटाते एसपी
महराजगंज: जनपद की पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि यदि इरादे मजबूत हों और तकनीक का सही इस्तेमाल किया जाए, तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में सर्विलांस सेल की टीम ने 151 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत ₹30,43,093 बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस विशेष अभियान का नेतृत्व उप निरीक्षक अंकित सिंह ने किया। टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग, तकनीकी विश्लेषण और सतत निगरानी की मदद से विभिन्न स्थानों से मोबाइलों को बरामद किया।
जब यह मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटाए गए तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई लोग भावुक होकर पुलिस का आभार जताने लगे। कुछ ने कहा कि उन्होंने अपने फोन को खो देने के बाद उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने उन्हें चौंका दिया। यह न सिर्फ मोबाइल की वापसी थी, बल्कि लोगों के विश्वास की भी वापसी थी।