गाजियाबाद में 900 रुपये के लिए रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई मारपीट की वीडियो

हमलावरों ने ना सिर्फ रेस्टोरेंट की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि काउंटर से 1760 रुपये भी लूट लिए है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 June 2025, 2:12 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: नंदीग्राम थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में खाने का बिल अधिक आने पर कुछ युवकों ने रेस्टोरेंट के संचालक और कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई और वहां खाना खा रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। हमलावरों ने ना सिर्फ रेस्टोरेंट की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि काउंटर से 1760 रुपये भी लूट लिए है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट के संचालक अक्षत त्यागी ने बताया कि घटना 6 जून 2025 की है। जब मिन्टू त्यागी, राजदीप और रवि शर्मा नामक युवक शराब के नशे में उनके रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे। इन युवकों ने खाने का बिल 900 रुपये आने पर उसे अधिक बताते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। अक्षत ने आरोपियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान रेस्टोरेंट में मौजूद सोनू त्यागी नामक युवक ने किसी तरह से दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया और आरोपी रेस्टोरेंट से चले गए।

फिर 7 जून को दोबारा आए बदमाश

अगले दिन 7 जून 2025 की रात को वही तीन आरोपी बाइकों पर सवार होकर अपने अन्य साथियों के साथ रेस्टोरेंट पर पहुंचे। आरोपियों के साथ 7-8 अन्य युवक भी थे। जिन्होंने लाठी-डंडे लेकर रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। जब रेस्टोरेंट के कर्मचारी और संचालक ने इसे रोकने का प्रयास किया तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया। हमलावरों ने कुर्सी-मेज तोड़ी, शीशे तोड़े और वहां रखे खाने को भी फेंक दिया। इस दौरान रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई और खाना खा रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। महिलाएं और बच्चे चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे।

काउंटर से 1760 रुपये लूटकर फरार

हमलावरों ने रेस्टोरेंट के काउंटर में रखे 1760 रुपये भी लूट लिए और वहां से फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने रेस्टोरेंट के संचालक अक्षत त्यागी को जान से मारने की धमकी भी दी। रेस्टोरेंट में लगी सीसीटीवी में घटना के फुटेज कैद हो गए। जिसमें एक गाड़ी का नंबर भी दिखाई दे रहा है। इन फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया

नंदीग्राम एसीपी पूनम मिश्रा ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि रेस्टोरेंट के संचालक की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनमें तीन नामजद आरोपी हैं, जबकि अन्य कुछ युवक अज्ञात हैं। पुलिस की दो टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी हुई हैं।

पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों पक्ष पहले से परिचित थे

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों पक्ष पहले से परिचित थे। रेस्टोरेंट में खाने के बिल को लेकर पहले दिन विवाद हुआ था, जिसके बाद अगली रात आरोपियों ने मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

रेस्टोरेंट संचालक ने बताया- हमलावर थे शराब के नशे में

रेस्टोरेंट के संचालक अक्षत त्यागी ने बताया कि जब आरोपियों ने झगड़ा शुरू किया तो वह शराब के नशे में थे। उन्होंने शराब पीने के बाद अत्यधिक आक्रामकता दिखाई और न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद दूसरे दिन जब वे फिर से रेस्टोरेंट पर लौटे तो पूरी हिंसा और तोड़फोड़ का सिलसिला शुरू कर दिया।

ग्राहकों में डर का माहौल

इस घटना से रेस्टोरेंट के कर्मचारियों और वहां खाना खा रहे ग्राहकों में भय का माहौल था। हमलावरों द्वारा की गई तोड़फोड़ और लूटपाट ने रेस्टोरेंट की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेस्टोरेंट में लगी सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज ने पूरे मामले को स्पष्ट कर दिया है। अब पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।

Location : 

Published :