

जनपद में चल रहे वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
नोडल अधिकारी ने की समीक्षा
महराजगंज: जनपद में चल रहे वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के लिए नामित वृक्षारोपण नोडल अधिकारी एवं नगर विकास विभाग के सचिव अनुज कुमार झा ने की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से वृक्षारोपण के निर्धारित लक्ष्यों एवं उसकी तैयारी की जानकारी ली।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बैठक के दौरान सबसे पहले डीएफओ निरंजन सुर्वे ने जानकारी दी कि वन विभाग द्वारा जिले के 34 स्थलों पर करीब 12 लाख पौधों का रोपण किया जाना है। उन्होंने बताया कि सभी गड्ढों की खुदाई तथा पौधों का उठान कार्य पूर्ण कर लिया गया है और पौधारोपण का कार्य शुरू हो चुका है।
इसी क्रम में जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया ने अवगत कराया कि ग्राम्य विकास और राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 18.36 लाख पौधों को 3240 स्थलों पर रोपित किया जाएगा। अन्य विभागों जैसे नगर विकास, उद्यान, स्वास्थ्य, औद्योगिक विकास, सहकारिता, माध्यमिक शिक्षा आदि के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागीय लक्ष्य एवं तैयारियों की जानकारी दी।
लकड़ी के पौधों के रोपण को बढ़ावा
नोडल अधिकारी ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि पौधारोपण थीम आधारित हो, जिससे यह न केवल पर्यावरण की दृष्टि से उपयोगी हो, बल्कि सौंदर्य और स्थायित्व की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण सिद्ध हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के किनारे वीथि वृक्षारोपण (Avenue Plantation) कराने के निर्देश दिए। साथ ही कृषि विभाग को किसानों के माध्यम से फलदार व इमारती लकड़ी के पौधों के रोपण को बढ़ावा देने को कहा गया।
उन्होंने ऊर्जा विभाग को बड़े विद्युत उपभोक्ताओं और परिवहन विभाग को बड़े ट्रांसपोर्टरों की सहभागिता से वृक्षारोपण कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी विभागों को उनके लाभार्थियों के माध्यम से वृक्षारोपण कराने की रणनीति अपनाने को कहा, ताकि यह अभियान जनभागीदारी वाला जनांदोलन बन सके।
पर्यावरण के प्रति जागरूकता
नोडल अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी अपनी तैयारियों की पुनः समीक्षा करें और रात तक सारी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने वृक्षों की सुरक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर ठोस उपाय अपनाने के निर्देश भी दिए। साथ ही यह भी कहा कि प्रमुख वृक्षारोपण कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए ताकि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़े और अभियान को जनसमर्थन प्राप्त हो।
बैठक के पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा नोडल अधिकारी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया।बैठक मेंमुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, एडीएम (न्यायिक) नवनीत गोयल, पीडी रामदरश चौधरी, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता, ईओ नगर पालिका आलोक कुमार समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।