बरेली में रिश्तों का रियलिटी शो: साली को लेकर भागा जीजा तो साला भी जीजा की बहन को ले उड़ा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोग चौंक गए हैं। देवरनियां थाना क्षेत्र के कमालूपुर गांव में जीजा-साली और साला-बहन के रिश्ते कुछ इस तरह उलझे कि पूरे गांव में हलचल मच गई।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 September 2025, 2:28 AM IST
google-preferred

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के देवरनियां थाना क्षेत्र के कमालूपुर गांव में रिश्तों का ऐसा उलझा हुआ मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोग हैरान हैं। ये पूरा मामला किसी टीवी सीरियल से कम नहीं लग रहा। जहां एक ओर प्रेम, विश्वास और परंपरा की सीमाएं लांघी गई। वहीं दूसरी ओर थाने में बैठकर इस "रियलिटी शो" का सुलह समझौते के साथ फिनाले भी हो गया।

घटना की शुरुआत जीजा-साली फरार से

पूरा मामला 23 अगस्त से शुरू होता है, जब 28 वर्षीय केशव कुमार अपनी 19 वर्षीय साली कल्पना को लेकर अचानक घर से गायब हो गया। केशव कुमार की शादी 6 साल पहले हुई और वह दो बच्चों का पिता है। घरवाले पहले तो खोजबीन करते रहे, फिर मामला धीरे-धीरे गांव की चौपालों और फुसफुसाहटों तक पहुंच गया। लेकिन लोगों को असली झटका तब लगा, जब अगले ही दिन मामला और पेचीदा हो गया।

डोनाल्ड ट्रंप बोल रहे झूठ: ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिका ने नहीं करवाया था युद्धविराम, जानें किसने किया खुलासा

साला ने लिया ‘इमोशनल रिवेंज’

अपनी बीवी को छोड़कर साली संग भागे जीजा के इस कदम से आहत साला रवींद्र ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया। उसने केशव की 19 वर्षीय बहन को लेकर घर से फरार हो गया। अब स्थिति ये हो गई कि एक ओर जीजा अपनी साली के साथ भागा था और दूसरी ओर साला उसके घर की बेटी को लेकर फरार हो चुका था। "ये सास-बहू का सीरियल नहीं, बरेली का जीजा-साली स्पेशल चल रहा है।"

थाने में पहुंचा मामला, बना पंचायत का नजारा

समाज में हो रही बदनामी और बढ़ती चर्चा के चलते दोनों परिवारों ने पुलिस की शरण ली। मामला नवाबगंज थाने तक पहुंचा, जहां पुलिस ने दोनों जोड़ों की तलाश शुरू की। करीब दो हफ्ते बाद 14 और 15 सितंबर को पुलिस ने दोनों कपल को खोज निकाला और थाने लाकर आमने-सामने बैठाया। थाने का माहौल उस वक्त ग्राम पंचायत जैसा बन गया। एक ओर पुलिस और दूसरी ओर गांव के बुजुर्ग और बीच में दोनों परिवारों के सदस्य। सभी ने बातचीत से समाधान निकालने की कोशिश की।

मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़: कुल 36 घंटे में हुआ 10 लाख की लूट का खुलासा, जानें कैसे दिया था वारदात को अंजाम

अनोखा अंत...

अक्सर इस तरह के मामलों में तनाव, झगड़े और केस दर्ज होने की नौबत आती है। लेकिन इस बार दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया। किसी ने न मुकदमा किया, न पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। सभी ने स्वीकार किया कि दोनों जोड़े अपनी मर्जी से साथ रहना चाहते हैं तो उन्हें अपनी राह चुनने दी जाए।

गांव में चर्चा का विषय बना ‘रिश्तों का फेरबदल’

भले ही मामला पुलिस स्तर पर सुलझ गया हो, लेकिन गांव में इस किस्से की चर्चा लगातार जारी है। लोग इसे “रिश्तों का स्वैप ड्रामा” कहकर याद कर रहे हैं और तंज कसते हुए बोल रहे हैं, “यहां अब जीजा-साली सीजन 2 चल रहा है।”

Location :