Reabareli News: तीन दिन से लापता युवक की तलाश में आया नया मोड़

रायबरेली के थाना लालगंज क्षेत्र में तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान पूरे जालिम सिंह गांव निवासी 23 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 11 July 2025, 3:09 PM IST
google-preferred

Raebareli: रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में 3 दिन से लापता एक युवक का शव आज संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान पूरे जालिम सिंह गांव निवासी 23 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक सूरज 9 जून की शाम करीब 6:30 बजे किसी काम से घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। सूरज की चाची अनीता ने उसकी गुमशुदगी को लेकर पुलिस को सूचित किया था।

गुरुवार सुबह एक ग्रामीण जब अपने जानवरों को चराने के लिए खेतों की ओर गया, तो उसने एक पेड़ पर सूरज का शव लटका देखा। इसकी सूचना गांव में फैलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सूरज की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है, ताकि यह आत्महत्या का रूप ले सके।

मामले पर लालगंज थाना अध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है आपको बता दें कि रायबरेली में लगातार सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें पारिवारिक कारणो से लोग आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठा रहे हैं। हालांकि इस मामले में मृतक युवक के परिजन किसी प्रकार की पारिवारिक कलह व युवक की किसी से दुश्मनी की बात नहीं कह रहे हैं।

Location : 

Published :