राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा नें प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत किया धरना-प्रदर्शन, BJP लगाया ये बड़ा आरोप

उत्तर प्रदेश में कथित तौर परपिछड़े समाज एसटी एससी ओबीसी के ऊपर आए दिन अन्याय अत्याचार को लेकर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत धरना-प्रदर्शन किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 20 June 2025, 4:29 PM IST
google-preferred

अयोध्या: उत्तर प्रदेश में कथित तौर पर पिछड़े समाज एसटी एससी ओबीसी के ऊपर आए दिन अन्याय अत्याचार को लेकर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत सिविल लाइन स्थित तिकोनिया पार्क में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस आंदोलन का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामधारी दिनकर ने किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वावधान में बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत सिविल लाइन स्थित तिकोनिया पार्क में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस आंदोलन का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामधारी दिनकर ने किया।

छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार

वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामधारी दिनकर ने भाजपा सरकार आरएसएस के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए और विवादित बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछड़े समाज एसटी एससी ओबीसी के ऊपर आए दिन अन्याय अत्याचार हो रहा है छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहा है पढ़ाई करने वाले बच्चों के साथ गोली मर कर उनकी हत्या की जा रही है। उत्तर प्रदेश की सरकार अपराधियों को बचाने में लगी हुई है और जो अन्याय अत्याचार करने वाले लोग हैं उनको बचाने का कार्य कर रही है और जिनके साथ अत्याचार हुआ है उन्हीं के परिवार को उल्टा जेल में डाल रही है।

मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी

वहीं आगे कहा कि  इसके विरोध में आज वह लोग धरना दे रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं इसकी न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट के द्वारा न्यायिक जांच हो ताकि जो अपराधी हैं, उसको कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके और जिस परिवार के साथ अन्याय अत्याचार हुआ है उन परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। वहीं धरने में विभिन मांगे मे ईवीएम हटाओ आरक्षण की बहाली, पिछड़े वर्गों के अधिकारों की सुरक्षा और राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित किए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर पिछड़े, दलित और वंचित वर्गों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Rampur News: रामपुर में रिश्तों को किया शर्मसार, ससुर ने की होने वाली बहू से शादी, पत्नी मांगे इंसाफ

 

 

Location : 

Published :