

रामजीलाल सुमन और उनके बेटे रणधीर सुमन ने अपनी जान को खतरा बताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुरक्षा को लेकर याचिका दायर की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट (सोर्स-इंटरनेट)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक अहम कानूनी घटना सामने आया है। जहां समाजवादी पार्टी से पूर्व राज्यसभा सांसद रहे रामजीलाल सुमन और उनके बेटे रणधीर सुमन ने अपनी जान को खतरा बताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुरक्षा को लेकर याचिका दायर की है। इस मामले में हाईकोर्ट ने गंभीर रुख अपनाते हुए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
अगली सुनवाई 28 मई
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट की जस्टिस राजीव गुप्ता की एकल पीठ के समक्ष प्रस्तुत हुआ। कोर्ट ने याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा है कि याचिकाकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर अब तक क्या कदम उठाए गए हैं और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आगे क्या प्रबंध किए जाएंगे। अगली सुनवाई की तिथि 28 मई 2025 निर्धारित की गई है।
अज्ञात व्यक्तियों से मिली धमकियाँ
रामजीलाल सुमन ने याचिका में यह बताया कि हाल के दिनों में उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें कुछ अज्ञात व्यक्तियों से धमकियाँ मिली हैं और उन्हें आशंका है कि उनकी राजनीतिक या सामाजिक सक्रियता के चलते किसी बड़े षड्यंत्र का शिकार बनाया जा सकता है। उनके बेटे रणधीर सुमन, जो स्वयं भी सामाजिक गतिविधियों से जुड़े हैं, ने भी याचिका में यही आशंका व्यक्त की है।
सुरक्षा की मांग की
याचिका में यह भी कहा गया है कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से कई बार सुरक्षा की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में उन्होंने अदालत की शरण ली है, ताकि उन्हें और उनके परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मिल सके।
चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल
हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा एक संवैधानिक जिम्मेदारी है और यदि कोई व्यक्ति वास्तविक खतरे की आशंका जताता है, तो प्रशासन को तत्परता से कार्रवाई करनी चाहिए।
क्या है मामला
अलीगढ़ में रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आगरा से बुलंदशहर के गांव सुन्हेरा जा रहे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर गभाना टोल से करीब 500 मीटर पहले सोमना मोड़ के पास हमला हुआ।