हिंदी
सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने SIR प्रक्रिया और राजनीतिक मुद्दों पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए जनता और कार्यकर्ताओं को जागरूक रहने की अपील की। पार्टी ने SIR के विरोध के बावजूद जागरूकता अभियान जारी रखा।
मैनपुरी पहुंचे रामगोपाल यादव
Mainpuri: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव आज मैनपुरी पहुंचे। मैनपुरी पहुंचते ही उन्होंने भोगांव विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ SIR प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश दिए। कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि SIR के मामले में पार्टी पूरी तरह से जनता को जागरूक कर रही है।
रामगोपाल यादव ने कहा कि उन्होंने इलेक्शन कमीशन से SIR का समय तीन महीने बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन आयोग ने केवल एक हफ्ते का समय बढ़ाया। उन्होंने कहा, "BLO पर बहुत दबाव है, फॉर्म भरने का काम लगातार चल रहा है और कार्यकर्ता इसमें पूरी तरह से जुटे हुए हैं। हमें उम्मीद है कि जिला प्रशासन भी सहयोग करेगा।"
साधु बनकर रहा कुख्यात डकैत, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे; पढ़ें मैनपुरी की पूरी खबर
प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में दिए गए बयान को 'ड्रामा' बताते हुए अखिलेश यादव के सवाल पर रामगोपाल यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री ने मणिपुर में जो हुआ, उसके बारे में कभी कोई बयान नहीं दिया। पूरे सत्र में कोई कार्रवाई नहीं हुई। हम लगातार मांग करते रहे कि प्रधानमंत्री आएं और बयान दें, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। अब उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता।"
रामगोपाल यादव ने भाजपा पर विपक्ष को रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "SIR से ज्यादा महत्वपूर्ण सदन में कोई मुद्दा नहीं है। सरकार 12-13 ऐसे विधेयक ला रही है जिनका आम जनता से कोई संबंध नहीं है। यह सिर्फ कुछ व्यापारियों के हित में है।" उन्होंने आगे कहा, "भाजपा यह तरीका निकाल रही है कि आम लोगों के वोट को कैसे काटा जाए।"
मैनपुरी में डीसीएम-ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत: तीन गंभीर घायल, सड़क पर मचा हाहाकार
रामगोपाल यादव ने स्पष्ट कहा कि समाजवादी पार्टी SIR की प्रक्रिया से सहमत नहीं है। उन्होंने अपने वोटिंग अनुभव का उदाहरण देते हुए कहा, "मैं 1967 से वोट डाल रहा हूं। फिर भी मुझे और हमारे कई एमपी साथियों को कैटेगरी C में डाल दिया गया। इससे साफ है कि दस्तावेज़ों की आवश्यकता नहीं थी।" उन्होंने कहा कि BLO अब सही प्रक्रिया अपनाकर लोगों को कैटेगरी C से A में स्थानांतरित करेगा।
SIR सर्वे के दौरान रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से कहा, "आप लोग भी अपना फॉर्म सही से भरें, वरना सरकार नाराज हो सकती है।" उन्होंने मीडिया को चेताया कि घुसपैठियों को भी रोकना जरूरी है।
SIR के विरोध के बावजूद समाजवादी पार्टी जनता को जागरूक करने में लगी हुई है। रामगोपाल यादव ने कहा, "हम जानते हैं कि सरकार हमारी बात नहीं मानेगी, लेकिन क्या हम चुप बैठे रहें? संघर्ष जारी रहेगा।"
कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी द्वारा संसद में कुत्ता ले जाने और असली काटने वालों के बयान पर उन्होंने कहा, "संसद को मजाक में नहीं लेना चाहिए। रेणुका जी हमारे पड़ोस में रहती हैं, उनके इस बयान से कोई भी सहमत नहीं होगा।"