Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत जानिये क्यों भड़के सरकार पर

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहली बार महराजगंज के फरेंदा पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
महराजगंज पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत जानिये क्यों भड़के सरकार पर

महराजगंज: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बुधवार को दिन मे करीब 3 बजे फरेंदा पहुंचे कस्बे के दक्षिणी बाईपास के समीप कार्यकर्ताओ ने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेत का स्वागत व अभिनंदन किया।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री जगराम चौधरी के निधन के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बुधवार को उनके आवास बृजमनगंज भी पहुंचे जंहा उन्होंने शोकाकुल परिवार और परिजनों से मुलाकात की और लोगों से उनकी याद में पेड़ लगाने की भी अपील की।

डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि आज किसान परेशान है खाद नही मिल रही है। बिजली विभाग का निजीकरण किया जा रहा है। निजीकरण होने से किसान व आम लोगो को बेहद परेशानी होगी। आगरा मे निजी कंपनी के हाथो मे बिजली जाने से किसान बेहद परेशान है।

बृजमनगंज पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत

प्रदेश संगठन मंत्री के निधन के बाद बृजमनगंज उनके आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बुधवार को पहली बार फरेंदा पहुंचे। उनके आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।राकेश टिकैत का यह दौरा शोक-संवेदना से जुड़ा हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाकियू के वरिष्ठ नेता जगराम चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए उनके निवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर राकेश टिकैत ने परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया और संगठन की तरफ़ से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।स्थानीय कार्यकर्ताओं और किसानों की भारी भीड़ ने राकेश टिकैत का स्वागत किया।पार्टी नेताओं ने बताया कि जगराम चौधरी लंबे समय से किसान संगठन से जुड़े थे और किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा खड़े रहते थे।

 

Exit mobile version