प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करना चाहते थे राज कुंद्रा, बोले- ‘आप स्वस्थ रहें, यही आशीर्वाद है’

वृंदावन पहुंचे राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने संत प्रेमानंद जी से आशीर्वाद लिया। राज ने संत को अपनी किडनी देने की बात कही, जिससे महाराज भावुक होकर ऐसा जवाब दिए की वहां मौजूद हर कोई भावुक हो उठा।

Updated : 15 August 2025, 3:30 PM IST
google-preferred

Vrindavan: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में यह चर्चित कपल वृंदावन स्थित प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचा। इस मुलाकात के दौरान एक भावुक क्षण सामने आया जब राज कुंद्रा ने महाराज को अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जताई। हालांकि, संत प्रेमानंद जी महाराज ने इसे विनम्रतापूर्वक अस्वीकार करते हुए कहा- 'आप स्वस्थ रहें, यही मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है।'

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें शिल्पा और राज दोनों प्रेमानंद जी से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। राज की यह भावनात्मक पेशकश देख वहां मौजूद श्रद्धालु भी भावुक हो उठे।

मंदिर परिसर में उमड़ी भीड़, शिल्पा-राज की एक झलक पाने को बेताब फैंस

जैसे ही लोगों को खबर मिली कि शिल्पा शेट्टी वृंदावन पहुंची हैं, वहां भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में तस्वीरें लेने की होड़ मच गई। कई लोगों ने सेल्फी के लिए कोशिश की, जबकि कुछ ने उनके साथ फूल और प्रसाद भी साझा किया। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'वृंदावन में मिली दिव्यता और प्रेमानंद जी से मिली शांति, शब्दों में नहीं बताई जा सकती।'

Shilpa Shetty Raj Kundra Premanand Maharaj

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा

दूसरी ओर 60 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में दर्ज हुई FIR

हालांकि, इस धार्मिक यात्रा के बीच राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को लेकर एक बड़ा कानूनी विवाद भी सामने आया। गुरुवार सुबह मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।

यह शिकायत दीपक कोठारी, निदेशक- लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, द्वारा की गई। उनका आरोप है कि शिल्पा और राज ने निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपये का गबन किया।

वकील का दावा- 'यह केवल सिविल विवाद, कोई अपराध नहीं'

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा,

'मेरे क्लाइंट्स को मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से इस FIR की जानकारी मिली है। वे सभी आरोपों को खारिज करते हैं। यह एक पुराना सिविल विवाद है जिसे NCLT ने 4 अक्टूबर 2024 को सुलझा दिया था। इसमें कोई आपराधिक तत्व नहीं है।'

वकील ने आगे कहा कि राज कुंद्रा और शिल्पा पूरी तरह से सहयोग देने को तैयार हैं और मामले को कानूनी तरीके से सुलझाया जाएगा।

संत से भावनात्मक जुड़ाव, और कानूनी लड़ाई में उलझे राज-शिल्पा

जहां एक ओर राज कुंद्रा की भावनात्मक श्रद्धा प्रेमानंद जी के प्रति दिखाई दी, वहीं दूसरी ओर कानूनी मोर्चे पर एक नई चुनौती ने उनके लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एक ओर भक्ति का भाव, दूसरी ओर व्यवसायिक आरोप- यह कपल अब दोनों मोर्चों पर संतुलन साधने की कोशिश में जुटा है।

Location : 
  • Vrindavan

Published : 
  • 15 August 2025, 3:30 PM IST