

उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने योगी सरकार से खीरों थाना क्षेत्र में गल्ला व्यापारी की हुई हत्या के बाद उनके परिवार के लिए एक करोड रुपए की सहायता राशि देने की मांग की है। साथ ही इस हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल
Raebareli: उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने योगी सरकार से खीरों थाना क्षेत्र में गल्ला व्यापारी की हुई हत्या के बाद उनके परिवार के लिए एक करोड रुपए की सहायता राशि देने की मांग की है। साथ ही इस हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष ने अपनी पार्टी की तरफ से जो भी संभव मदद हो पाएगी वह कराये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि लगातार रायबरेली में हो रही हत्याओं पर रायबरेली की पुलिस गंभीर नहीं नजर आ रही है। अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर कार्यवाही की बात कर रहे हैं लेकिन ऐसा दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
उन्होंने कहा कि आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी पुलिस के हाथ क्यों खाली हैं। इस पर सवालिया निशान जरूर खड़ा होता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की जहां पति की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं पत्नी अभी भी जिंदगी और मौत के बीच रायबरेली के एम्स में भर्ती है सरकार का कोई भी मंत्री, विधायक, जिला अध्यक्ष उस परिवार से मिलने तक नहीं गया। यह बहुत शर्म की बात है। इसी क्षेत्र के राज्यमंत्री भी हैं विधायक भी हैं। आप कम से कम परिवार से मुलाकात तो कर सकते थे।
Crime in Raebareli: फर्ज़ी पहचान, बड़ी साज़िश! जब अफसरों को ही बना लिया ठगी का निशाना
आपको बता दें कि आज खीरों थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई गल्ला व्यवसायी की निर्मम हत्या के मामले में आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे उनके साथ विधानसभा क्षेत्र हरचंदपुर के विधायक राहुल लोधी, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष वीरेंद्र यादव समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे। जहां पर परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया गया।
Maharajganj Accident: नीलगाय से टकराकर बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में छाया मातम