

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में फिर एक बार तेज रफ्तार का खौफनाक कहर देखने को मिला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सड़क हादसे से घर में मातम
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां इसी कड़ी में देर रात रायबरेली में बाइक और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची गांव का है। जहां फैदपुर निवासी राकेश अपनी पत्नी और भाभी के साथ देर रात निमंत्रण से घर लौट रहा था तभी उसे ट्रक से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुन आस पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में राकेश और उसकी भाभी श्रीमती की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी। घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है।
सलोन कोतवाली इंचार्ज ने बताया की सूची चौकी के पास बीती रात करीब 11 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बैदपुर निवासी 41 वर्षीय राकेश पुत्र औसान और उनकी 39 वर्षीय भाभी श्रीमती पत्नी श्रीराम के रूप में हुई है। राकेश की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतको के परिजनों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब तीनों गदागंज जमुनापुर से एक निमंत्रण समारोह से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि सड़क पर दौड़ रहे अनियंत्रित वाहनों की वजह से रोजाना कोई न कोई हादसे का शिकार हो रहा है। लेकिन फिर भी इस पर कंट्रोल नही हो पा रहा है।