Raebareli: कलेक्ट्रेट में प्रमुख सचिव की समीक्षा बैठक, जानिए किन बातों पर हुई अहम चर्चा

जनपद रायबरेली में शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं नोडल अधिकारी जनपद रायबरेली सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 December 2025, 5:45 PM IST
google-preferred

Raebareli: जनपद रायबरेली में शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं नोडल अधिकारी जनपद रायबरेली सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर उपलब्ध फ्लैगशिप योजनाओं, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की गई।

प्रधानमंत्री आवास व किसान सम्मान निधि की समीक्षा

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि स्थायी पात्रता सूची तैयार करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र लाभार्थी सर्वे से वंचित न रहे। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत पात्र किसानों को योजना का लाभ समय से दिलाया जाए।

Raebareli Murder: रायबरेली में दिनदहाड़े हत्या, पुरानी रंजिश में चली गोलियां

निराश्रित गोवंश संरक्षण पर सख्त निर्देश

निराश्रित गोवंश की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव ने कहा कि सभी निराश्रित गोवंशों को अनिवार्य रूप से संरक्षित किया जाए। गौशालाओं में ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए शेड को चारों ओर से कवर कराने, उचित चारा और देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मृत गोवंशों का नियमानुसार और सम्मानजनक निस्तारण कराने पर भी जोर दिया गया।

पेंशन योजनाओं और दिव्यांग कल्याण पर फोकस

वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने निर्देशित किया कि सभी पात्र लाभार्थियों को बिना किसी देरी के पेंशन का लाभ मिले। दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड प्राथमिकता के आधार पर जारी कराने के निर्देश दिए गए, ताकि उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।

विद्युत व जल जीवन मिशन की प्रगति पर नाराजगी

विद्युत विभाग की समीक्षा में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने और खराब ट्रांसफॉर्मरों को निर्धारित समय के भीतर बदलने के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर प्रमुख सचिव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।

तीन माह में लक्ष्य पूरे करने के निर्देश

प्रमुख सचिव ने कहा कि वित्तीय वर्ष के केवल तीन माह शेष हैं, इसलिए सभी विभाग अपने वार्षिक लक्ष्य समय से पूर्ण करें और यह सुनिश्चित करें कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे।

Raebareli Kidnapping: वकील की नाबालिग बेटी का अपहरण, बंधी हालत की फोटो वायरल; जिले में मचा हड़कंप

निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण

बैठक के बाद प्रमुख सचिव ने एम्स रायबरेली में निर्माणाधीन 100 बेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक तथा राणा बेनी माधव की स्मृति में बन रहे ऑडिटोरियम एवं पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इंदिरा उद्यान में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत लगाए गए वृक्षों का भी निरीक्षण किया।

अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंजुलता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 13 December 2025, 5:45 PM IST