Raebareli News: रायबरेली में अचानक किसान की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में हो सकता है चौंकाने वाला खुलासा

रायबरेली में किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया है। पुलिस ने परिजनों की आशंका पर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 July 2025, 1:47 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली में किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया है। पुलिस ने परिजनों की आशंका पर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सलोन कोतवाली इलाके के कान्हपुर गांव का मामला है। यहाँ के रहने वाले बृजेश पांडेय का पडोसी राजेश पाण्डेय से पुराना ज़मीनी विवाद चल रहा है। बृजेश पाण्डेय एक दिन पहले घर से थोड़ी दूर बाजार इलाके में अचेत अवस्था में मिले थे। परिजन उन्हें जिला अस्पताल व एम्स ले गए थे। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आज परिजनों ने हंगामा करते हुए करहिया चौकी पर शव रख कर प्रदर्शन करने वाले थे तभी परिजनों को समझाया गया कि हंगामा न करते हुए तहरीर दें। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सलोन थाना क्षेत्र कान्हपुर की रहने वाली आरती पाण्डेय ने बताया कि कल रात शंकर पांडे की पत्नी की डिलवरी थी। अनुज पांडे व लवलेश पांडे ने फोन करके बताया कि उनके पिता बृजेश पाण्डे की तबीयत खराब है। उनका शरीर काम नहीं कर रहा है। दोनों लोग वहां गए तो बृजेश पांडे कहने लगे कि राकेश पासी ने कुछ खिला दिया है। जिससे उनकी तबीयत खराब हो रही है। तो वह पानी मांगने लगे। फिर उन्हें किसी तरह एंबुलेंस से सीएचसी सलोन ले जाया गया। वहां इलाज में फायदा नहीं मिला तो जिला अस्पताल लेकर गए । वहां भी उपचार में जब फायदा नही हुआ तो उन्हें एम्स ले जाया गया। एम्स जैसे ही लेकर पहुंचे वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आरती पांडेय ने बताया कि बृजेश पांडे का जमीनी विवाद था। आज से 4 साल पहले उनकी माता जी की जमीन को जबरदस्ती लिखवा लिया गया था। उनका राजेश पांडेय से यह विवाद चल रहा था जिसमे 75000 रुपया जमीन का बकाया बार-बार मांगा जा रहा था। इसी बात को लेकर मुकदमा चल रहा था। इस मामले में राकेश पासी का नाम सामने आ रहा है जिसपर जहर देकर मारने का आरोप लगा है।

इस मामले में सलोन कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है। मृतक का पुराना एक जमीनी विवाद था जिसके बाद उसकी संदिग्ध हालात में मौत हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी।

Location : 

Published :