Raebareli: रायबरेली जिले के सरेनी ब्लॉक स्थित सातवां खेड़ा गांव के पास एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और रगड़ते हुए एक दुकान और मंदिर से टकराई। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा रोडवेज बस के चालक की लापरवाही के कारण हुआ। लखनऊ से आ रही रोडवेज बस ने पहले एक मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मारी और उसे घसीटते हुए आगे बढ़ी। चालक ने बस का नियंत्रण खो दिया और बस एक दुकान से टकराते हुए पास के मंदिर से जा भिड़ी। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
गांव वालों की तत्परता से बची जान
घटना के दौरान गांववासियों ने त्वरित प्रतिक्रिया दिखाई और साहसिक कदम उठाते हुए बस यात्रियों को बाहर निकाल लिया। इसके अलावा, घायलों को प्राथमिक मदद प्रदान की और हादसे के भयावह दृश्य को देखते हुए मदद के लिए पुलिस को सूचित किया। संयोगवश, जिस दुकान से बस टकराई, वहां कुछ देर पहले ही लोग बेंच पर बैठे हुए थे, लेकिन वे कुछ पल पहले वहां से चले गए थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और कई जिंदगियां बच गईं।
भक्ति में डूबा महराजगंज: कार्तिक पूर्णिमा पर राप्ती तट पर उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से रोडवेज बस को किनारे किया और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घटना स्थल पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
लालगंज में सियार के हमले से अफरा-तफरी
इसी बीच, रायबरेली के लालगंज क्षेत्र के मेरूई गांव में धान की कटाई कर रहे किसानों पर अचानक एक सियार ने हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। घायलों को तत्काल लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया।
गंदगी में पक रही थी जहरीली शराब! आबकारी विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप
डॉक्टर कुमार विमल ने बताया कि सभी घायलों के शरीर और चेहरे पर सियार के काटने के निशान थे। घायलों की पहचान राम शंकर, आरती और खुशबू के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि जब वे खेतों में काम कर रहे थे, तो अचानक सियार ने उनपर हमला कर दिया। हालांकि, गाँववासियों ने साहस दिखाते हुए सियार को लाठी डंडों से मारकर ढेर कर दिया।
इन दोनों घटनाओं ने क्षेत्र में खलबली मचा दी है और लोग सुरक्षा की चिंता करने लगे हैं। पुलिस और वन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन इन घटनाओं से ग्रामीणों में डर और तनाव का माहौल है।

