Raebareli News: रेल सुविधाओं की अनदेखी, अधिवक्ता ने रेलमंत्री को लिखा पत्र, कई मांगें उठाईं

रेलवे विभाग में फैली व्यवस्था को लेकर के अधिवक्ता गया प्रसाद शुक्ल सदस्य उत्तर प्रदेश रेलवे ने भारतीय रेलवे की स्थानीय समस्याओं को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री को एक विस्तृत पत्र लिखा है। सोमवार को रेलवे के सदस्य ने पत्र में हरचंदपुर और रायबरेली रेलवे स्टेशनों से जुड़ी यात्रियों की लंबित मांगों का जिक्र किया गया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 December 2025, 6:35 PM IST

Raebareli: रायबरेली-रेलवे विभाग में फैली व्यवस्था को लेकर के अधिवक्ता गया प्रसाद शुक्ल सदस्य उत्तर प्रदेश रेलवे ने भारतीय रेलवे की स्थानीय समस्याओं को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री को एक विस्तृत पत्र लिखा है।

बता दे की सोमवार को रेलवे के सदस्य ने पत्र में हरचंदपुर और रायबरेली रेलवे स्टेशनों से जुड़ी यात्रियों की लंबित मांगों का जिक्र किया गया है, जिनमें रिजर्वेशन काउंटर,नई ट्रेनें,स्टॉपेज और बुनियादी सुविधाओं की कमी शामिल हैं।अधिवक्ता ने इन मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र के लाखों यात्रियों को राहत मिल सके।

जिसमें हरचंदपुर स्टेशन पर पीआरएस रिजर्वेशन काउंटर की मांग,कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर न होने से आसपास के यात्रियों को बछरावां या रायबरेली आना पड़ता है।काउंटर खुलने से स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

प्रयागराज से लखनऊ तक ईएमयू/डीएमयू ट्रेन गंगा गोमती एक्सप्रेस के बाद दोपहर में लखनऊ के लिए कोई ट्रेन नहीं है। प्रयागराज-लखनऊ रूट पर चलाने से रायबरेली और लखनऊ के दैनिक यात्रियों को फायदा होगा।इंटरसिटी एक्सप्रेस (15107/15108) का बछरावां और हरचंदपुर में स्टॉपेज,लखनऊ-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस का इन स्टेशनों पर ठहराव देने से आम जनता को सुविधा मिलेगी और रेलवे की आय भी बढ़ेगी।रायबरेली स्टेशन पर वाशिंग लाइन का लंबित कार्य करीब 12 साल से वाशिंग पिट लाइन का काम अधूरा है, जिससे यहां से नई ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा।

Raebareli News: SP यशवीर सिंह ने मिशन शक्ति केन्द्र का किया रियलिटी चेक, मिली थी ये शिकायत

मुंबई जाने वाली एक ट्रेन कोविड लॉकडाउन में बंद हुई थी, जिसे अभी तक शुरू नहीं किया गया। इसे जल्द चलाने की मांग की गई है।रायबरेली एम सी एफ कॉम्प्लेक्स में रनिंग रूम मॉडर्न कोच फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स बना हुआ है, लेकिन कमीशनिंग में देरी और रखरखाव न होने से सामान गायब हो चुका है। लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के लिए रनिंग रूम बनाने से कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी। एम सी एफ पहले से ही सक्रिय है और हजारों कोच उत्पादन कर रहा है।आनंद विहार जन साधारण एक्सप्रेस (13257/13258) का रायबरेली में स्टॉपेज, दानापुर जाने वाली इस ट्रेन का रायबरेली में 2 मिनट का ठहराव देने से यात्रियों को लाभ होगा।नौचंदी एक्सप्रेस (14241/14242) और गंगा गोमती एक्सप्रेस का हरचंदपुर में स्टॉपेज, 2 मिनट के ठहराव की मांग,रायबरेली से जम्मू तवी (माता वैष्णो देवी) के लिए नई ट्रेन वर्तमान में कोई सीधी ट्रेन नहीं है।एक नई ट्रेन चलाने से जनपद वासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Raebareli: डीएम बने दिव्यांग बच्चों के लिए देवदूत, 197 मासूमों को दिया ये शानदार तोहफा

लखनऊ से प्रतापगढ़ तक दैनिक ई एम यू ट्रेन,लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़ के दैनिक यात्रियों के लिए ट्रेन की सुविधा उपयोगी होगी। स्टेशन पर करीब 50 साल पुरानी सीवर लाइन बार-बार चोक हो जाती है,जिससे आर एम एस के बाहर चैंबर ओवरफ्लो करता है और प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर जाने वाले यात्रियों को असुविधा होती है।नई सीवर लाइन बिछाने की मांग की गई है।

अधिवक्ता गया प्रसाद शुक्ल ने पत्र में कहा है कि इन मुद्दों पर तत्काल ध्यान देकर निराकरण किया जाए, ताकि रायबरेली और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिल सके। रेलवे की इन मांगों पर क्या कार्रवाई होती है, यह देखना होगा। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी इन मुद्दों को उठाने की अपील की जा रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 23 December 2025, 6:35 PM IST