Raebareli: रायबरेली से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मंदिर के पुजारी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। सलोंन कोतवाली क्षेत्र के मूर्तज़ानगर गांव में स्थित कारेदेव मंदिर में यह वारदात घटी है। मृतक की पहचान मोहननाथ अघोरी के रूप में हुई है, जो काफी समय से इस मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे थे।
बीती रात अज्ञात बदमाशों ने पुजारी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। सुबह जब गांववाले मंदिर पहुंचे, तो मंदिर के बाहर मोहननाथ अघोरी का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि सलोन थाना क्षेत्र के मुर्तजा गाँव मे मोहन नाथ अघोरी पत्नी द्रोपदी के साथ रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि यह तंत्र मंत्र किया करते थे। महिला और वह बंगाली हैं।
Raebareli News: आईएएस अंजू लता बनीं रायबरेली की नई मुख्य विकास अधिकारी
उनके रिश्ते दार सुखदेव व संजय बंगाली मिठाई का काम करते थे। उनके साथ तंत्र मंत्र को लेकर विवाद था। द्रोपदी ने बताया कि उनका विवाद हुआ था जिसके बाद सुखदेव ने मारने की धमकी भी दी थी। रात करीब 3 बजे वह उनके घर आया और धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मोहन नाथ बंगाली की मौत हो गई। इस हमले में द्रोपदी भी घायल हुए जिन्हें सीएचसी भेजा गया। पुलिस ने मामले में सुखदेव और संजय बंगाली को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।