Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: मंदिर के पुजारी की हत्या से इलाके में सनसनी, दो आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली में मंदिर के पुजारी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। सलोंन कोतवाली क्षेत्र के मूर्तज़ानगर गांव में स्थित कारेदेव मंदिर में यह वारदात घटी है। मृतक की पहचान मोहननाथ अघोरी के रूप में हुई है।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Raebareli News: मंदिर के पुजारी की हत्या से इलाके में सनसनी, दो आरोपी गिरफ्तार

Raebareli: रायबरेली से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मंदिर के पुजारी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। सलोंन कोतवाली क्षेत्र के मूर्तज़ानगर गांव में स्थित कारेदेव मंदिर में यह वारदात घटी है। मृतक की पहचान मोहननाथ अघोरी के रूप में हुई है, जो काफी समय से इस मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे थे।

बीती रात अज्ञात बदमाशों ने पुजारी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। सुबह जब गांववाले मंदिर पहुंचे, तो मंदिर के बाहर मोहननाथ अघोरी का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

Raebareli: डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ का धमाकेदार जश्न, पत्रकारों से लेकर फिल्म सितारों तक ने की शिरकत

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि सलोन थाना क्षेत्र के मुर्तजा गाँव मे मोहन नाथ अघोरी पत्नी द्रोपदी के साथ रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि यह तंत्र मंत्र किया करते थे। महिला और वह बंगाली हैं।

Raebareli News: आईएएस अंजू लता बनीं रायबरेली की नई मुख्य विकास अधिकारी

उनके रिश्ते दार सुखदेव व संजय बंगाली मिठाई का काम करते थे। उनके साथ तंत्र मंत्र को लेकर विवाद था। द्रोपदी ने बताया कि उनका विवाद हुआ था जिसके बाद सुखदेव ने मारने की धमकी भी दी थी। रात करीब 3 बजे वह उनके घर आया और धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मोहन नाथ बंगाली की मौत हो गई। इस हमले में द्रोपदी भी घायल हुए जिन्हें सीएचसी भेजा गया। पुलिस ने मामले में सुखदेव और संजय बंगाली को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version