

रायबरेली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। खेत में जानवर चरा रही महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
रायबरेली में आसमानी कहर बना काल
Raebreli News: रायबरेली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। खेत में जानवर चरा रही महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे दुर्जन गांव का है जहां मधु पत्नी गजराज खेत में जानवर चरा रही तभी तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली महिला के ऊपर गिर गई। जिसकी चपेट में आने से महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की।
डॉ राज किशोर तिवारी सीएचसी जतुवा टप्पा ने बताया कि एक महिला मधु पत्नी गजराज निवासी पूरे दुर्जनपुर लाई गई थी। परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के पति गजराज ने बताया कि उनकी पत्नी मधु भेंस चरा रही थी। तभी वह आकाशिय बिजली कि चपेट में आ गई जिसके बाद उसे हम अस्पताल लेकर आये। यहाँ उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी अभी तक थाने में नही दी गई है।रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई। शनिवार को जगदीशपुर निवासी राहुल अपने बड़े भाई मेवालाल को ई-रिक्शा से सूची से डीह की ओर ला रहा था।
सुन्दरगंज चौराहे से करीब 600 मीटर पहले राहुल ने ई-रिक्शा रोका। वह पेशाब करने के लिए रुका था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल ने खड़े ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा में आगे बैठे मेवालाल को चोटें आईं। घायल मेवालाल को पहले रोखा अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया। वर्तमान में मेवालाल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। मोटरसाइकिल चालक का नाम और पता अभी तक अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना में शामिल वाहनों के नंबर ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल हैं।
Jagannath Rath Yatra 2025: रथयात्रा में भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन, पुरी के DM और SP का तबादला