Raebareli News: आपदाओं से निपटने के लिये DM ने दिए अधिकारियों को ये बड़े निर्देश

आपदाओं से निपटने के लिये एडीएम अमृता सिंह ने आज अधिकारियों को निर्देश दिए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

रायबरेली: अपर जिलाधिकारी अमृता सिंह ने बरसात को देखते हुए बाढ़, अतिवर्षा,जलभराव आदि के प्रति सतर्क व संवेदनशील रहकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आमजन को राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि जलभराव पर नजर रखे इसके अलावा बाढ़ चौकियों को पूरी तरह से सक्रिय रखें,साथ ही क्षेत्र वासियों से कहें कि अनावश्यक रूप से जलभराव व तालाब आदि से दूर रहे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, अपर जिलाधिकारी आज बचत भवन कलेक्ट्रट सभागार में बाढ व अतिवृष्टि की आपदा से निपटने हेतु बचाव एवं राहत कार्यों की प्रबंधन बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं।
गौशालाओं के ऊपर से हाईटेंशन लाइन
जानकारी के मुताबिक, बैठक में खाद एवं रसद विभाग को निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों को रसद आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। स्वास्थ्य विभाग प्रभावित तहसीलों में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान भी चलाए। लोगो तक स्वास्थ्य सुविधाएं अवश्य पहुचे। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौशालाओं के ऊपर से हाईटेंशन लाइन को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए हटवाया जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गौ-आश्रय स्थलों की व्यवस्था को सुदृढ़ रखते हुए गौवंश के चारे की व्यवस्था को दुरूस्त रखे।
आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से सक्रिय
जानकारी के मुताबिक, अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नदी के पानी के बहाव पर भी निरन्तर नजर रखने के साथ ही बाढ चौकिया भी एलर्ट रहे। आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से सक्रिय रहने के साथ ही अफवाह फैलाने वालो पर भी कड़ी नजर रखे। पीने के पानी की व्यवस्था भी दुरूस्त रहे। पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका जहां-जहां गढ्ढे है उनकी मरम्मत पहले ही करवा ले। विद्यालयों में मरम्मत कार्य पहले ही करा लिया जाए। आवागमन को पहले से ही दुरुस्त करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य जानमाल की क्षति को कम करना, लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, और प्रभावित क्षेत्रों को तेजी से पुनर्स्थापित करना है।
 अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार,उप जिलाधिकारी डलमऊ अहमद फरीद खान, उप जिलाधिकारी लालगंज मिथिलेश त्रिपाठी,उप जिलाधिकारी महराजगंज सचिन यादव,जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी विमल शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 5 June 2025, 8:37 PM IST