Site icon Hindi Dynamite News

एक ही दिन में कई मौतों से दहला रायबरेली, तीन अलग-अलग घटनाओं में गई जान

उत्तर प्रदेश में लोगों में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सलोन कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर के लालापुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस जांच में जुटी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
एक ही दिन में कई मौतों से दहला रायबरेली, तीन अलग-अलग घटनाओं में गई जान

Raebareli: रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर के लालापुर गांव में हड़कंप मचा हुआ है। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलते एक व्यक्ति का शव मिला। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रविवार की सुबह 7:30 सुबह भवानीपुर के लालापुर गांव के युवक हीरालाल पुत्र शिव रतन लगभग 45 वर्षीय का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता मिला। परिजनों देखा तो पुलिस को दी सूचना। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।

भीलवाड़ा में आबकारी विभाग की छापेमारी: दबिश देकर शराब का कारखाना पकड़ा, मेडिकल कॉलेज के पास चल रहा था कारोबार

महिला का शव मिलने से सनसनी

वहीं रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे जगन्नाथगंज गांव में घर के अंदर एक महिला का रस्सी से लटकता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो के बुरा हाल हो गया है। वहीं पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। मृतका गोमती कुशवाहा जगरनाथगंज गांव की रहने वाली बताई जा रही है।

मोकामा हत्याकांड के बाद सख्त सुरक्षा, अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद चुनाव आयोग ने उठाए कदम; जानें क्या कहा

डूबने से हुई युवक की मौत

इसके अलावा, रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के अहल गांव में सई नदी में मछली पकड़ने गया एक युवक डूबकर मौत के हवाले हो गया। बताया जा रहा है कि अहल गांव निवासी संदीप कुमार मछली पकड़ने के लिए नदी पर गया था, जहां गहरे पानी में पैर फिसलने से वह अचानक डूब गया। संदीप के डूबने की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तलाश शुरू की, लेकिन काफी देर बाद गोयरा गांव के पास सई नदी में शव उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डीह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि तेज बहाव के कारण शव करीब दो सौ मीटर दूर जाकर फंसा था।

Exit mobile version