

रायबरेली में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच करने के लिये सीएमओ पहुंचे। निरीक्षण के समय पीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. ओमनाथ गौतम ने सीएमओ को वार्ड बॉय न होने से उत्पन्न हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। उन्होंने मांग रखी कि मरीजों की देखभाल और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल वार्ड बॉय की नियुक्ति की जाए।
सीएमओ ने किया निरीक्षण
Raebareli: रायबरेली जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नवीन चंद्रा ने आज सेमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन रूम, चिकित्साधिकारी कक्ष और फार्मासिस्ट कक्ष का जायजा लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के समय पीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. ओमनाथ गौतम ने सीएमओ को वार्ड बॉय न होने से उत्पन्न हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। उन्होंने मांग रखी कि मरीजों की देखभाल और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल वार्ड बॉय की नियुक्ति की जाए। सीएमओ ने पीएचसी परिसर के बाहर उगी हुई बड़ी-बड़ी घास देखकर असंतोष जताया और चिकित्सक को परिसर की साफ-सफाई नियमित रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए।
हालांकि, निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के अंदर की कई गंभीर खामियों पर सीएमओ ने ध्यान नहीं दिया। इनमें टूटी हुई खिड़कियां, गंदगी, छत से बहता पानी, गंदा ड्रेसिंग बेड और अन्य अव्यवस्थाएं शामिल थीं। इससे स्थानीय लोगों में यह चर्चा भी रही कि अधिकारियों का ध्यान केवल चुनिंदा बिंदुओं पर ही केंद्रित रहा, जबकि मरीजों की असुविधा बढ़ाने वाले वास्तविक मुद्दे नजरअंदाज कर दिए गए।
आपको बता दें कि रायबरेली जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार विभिन्न प्रकार की समस्याओं कि शिकायत आती रहती हैं जिसे लेकर आज सीएमओ डॉक्टर नवीन चंद्र ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल की।