

महराजगंज में नवरात्रि जैसे पावन पर्व के अवसर पर क्षेत्रवासियों व आम जनमानस से यह अपील की जाती है कि आप सभी लोग आपस में मिलजुल कर पावन पर्व को मनाएं। रायबरेली जिला हमेशा इतिहास के पन्नों में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक व गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: महराजगंज में नवरात्रि जैसे पावन पर्व के अवसर पर क्षेत्रवासियों व आम जनमानस से यह अपील की जाती है कि आप सभी लोग आपस में मिलजुल कर पावन पर्व को मनाएं, क्योंकि रायबरेली जिला हमेशा इतिहास के पन्नों में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक व गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है।आप सभी लोग एक दूसरे का सहयोग कर आने वाले दुर्गा अष्टमी/नवमी व दशहरा जैसे पावन पर्व को अमन चैन के साथ मनाएं। यह बात महराजगंज कस्बा सहित क्षेत्र में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तहसीलदार मंजुला मिश्रा व्यक्त कर रही थी।
नवदुर्गा पूजा का कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, शासन के निर्देशानुसार व रायबरेली जिले की जिला अधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने वाले न्यायप्रिय एवं तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशानुसार आज कस्बे के प्रमुख मार्गों पर तहसीलदार मंजुला मिश्रा व कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव की मौजूदगी में भारी मात्रा में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया तथा कस्बे में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं व पंडाल में जाकर भक्तगणों से कुशल क्षेम पूछा तो वही मौजूद कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि शासन की मनसा के अनुरूप कस्बा सहित क्षेत्र के अनेक गांवों में मां जगत जननी की प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ नवदुर्गा पूजा का कार्यक्रम मनाया जा रहा है।
शनिवार का दिन दिल्ली के लिए काल: कहीं पति ने बीवी-बेटे का किया मर्डर, कहीं छात्र की बेहरमी से हत्या
कीर्तन में जाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद
तथा सभी जगहों पर प्रत्येक दिन पुलिस बल पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए हुए है। शासन की मनसा के अनुरूप हर श्रद्धालु व भक्तगण को नवदुर्गा पूजा के अवसर पर यह छूट दी गई है, कि आप सभी लोग किसी भी दुर्गा जागरण व कीर्तन में जाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाएं। इस मौके पर एस आई त्रियुगी नारायण तिवारी, एस आई राजवीर सिंह, एस आई दिनेश गोस्वामी, एस आई सुनील कुमार चौहान, एस आई रोहित कुमार, ज्ञानेंद्र तिवारी, रविकांत पांडे, अजय चौधरी, संदीप यादव, अनुज कुमार, अखिलेश कुमार, शिव प्रताप सिंह, उदित यादव, पिंटू यादव सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा