Raebareli News: रायबरेली में युवक की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

बछरावां थाना क्षेत्र में पुलिया के पास युवक अभिषेक यादव का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गंभीर चोटें बताई गईं, जिससे हत्या की आशंका गहरा गई। पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा कर दिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 December 2025, 1:58 PM IST

Raebareli: रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में पुलिया के पास युवक अभिषेक यादव का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गंभीर चोटें बताई गईं, जिससे हत्या की आशंका गहरा गई। पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा कर दिया।

जांच में पता चला कि हत्या पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद के चलते हुई। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। वहीं, वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में टीमें छापेमारी कर रही हैं।

बछरावां पुलिस की मुस्तैदी से दीवारों पर लिखे संकेतों और गवाहों के बयानों के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई गई। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले के खुलासे की पुष्टि की। फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया गया है। यह घटना इलाके में अपराध नियंत्रण पर सवाल उठा रही है।

Raebareli Crime: खेत में काम कर रहे किसानों पर अचानक हमला, जानें पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 1 दिसंबर को थाना बछरावां पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अभिषेक कुमार पुत्र श्रीराम कृपा यादव निवासी ग्राम जगन्नाथपुर पोस्ट देहली थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ग्राम सब्जी स्थित छुटकवाखेड़ा पुलिया के पास मिला। प्राप्त सूचना पर थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा मय फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण घातक चोटों से होना दर्शाया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बछरावां पर तत्काल मु0अ0सं0 689/2025 धारा 103(1)/238(a) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे।

इसी क्रम में  दिनांक 27 दिसम्बर 2025 को थाना बछरावां/सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा  अभियुक्तगण 1. रामचन्द्र यादव पुत्र स्व० रामलखन निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली 2. रमेश यादव पुत्र शिवबालक निवासी ग्राम गोडावा मनाखेड़ा मजरे शेषपुर समोधा थाना बछरावां को गोझवा मनाखेड़ा मोड लालगंज बोईपास समोधा से नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Raebareli Protest: सरेनी के शहीद स्मारक की समस्याओं को लेकर लोगों ने शुरू किया सरेनी सत्याग्रह

पूछताछ के क्रम में अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि उनका भतीजा अभिषेक यादव पुत्र रामकृपाल द्वारा नशे में आए दिन परिवार के लोगों के साथ मारपीट व घर की बहू बेटियों के साथ गलत हरकत करने का प्रयास करता था और विरोध करने पर मारपीट करता था। जिससे तंग आकर अपने रिश्तेदार विजय यादव पुत्र राम शंकर यादव निवासी रामपाल खेड़ा मजरे इचोली थाना बछरावां जनपद रायबरेली व विजय यादव के दोस्त रमेश यादव उपरोक्त के साथ मिलकर अभिषेक यादव उपरोक्त की गाडी चडा कर हत्या कर उसके शव को नहर पुलिया के नीचे छुपा दिया था।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 28 December 2025, 1:58 PM IST