

रायबरेली में प्रतिष्ठित ढाबे पर प्याज में कीड़ा मिलने की खबर है। इससे पहले भी इस ढाबे पर कार्रवाई हो चुकी है। रायबरेली के ऊंचाहार में लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे में एक बार फिर खाने की गुणवत्ता खराब दिखी। रविवार को तीन युवकों को उनके खाने में कीड़ा मिला जिसके बाद उन्होंने इसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया।
खाने में मिला कीड़ा
Raebareli: रायबरेली जनपद में एक प्रतिष्ठित ढाबे पर एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़ा हुआ है । रायबरेली के ऊंचाहार में लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे में एक बार फिर खाने की गुणवत्ता खराब दिखी। रविवार को तीन युवकों को उनके खाने में कीड़ा मिला जिसके बाद उन्होंने इसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिक़ायत कर्तागदागंज थाना क्षेत्र के पूरे पंवार निवासी बिपिन सिंह अपने दो साथियों के साथ ढाबे में खाना खाने गए थे। उन्होंने दो व्यंजनों का ऑर्डर दिया। खाना परोसा गया तो थाली में रखी प्याज में कीड़ा निकला। सौभाग्य से खाना शुरू करने से पहले ही युवकों की नजर कीड़े पर पड़ गई।
युवकों ने ढाबा संचालक से शिकायत की। आरोप है कि संचालक ने पहले रौब दिखाया। फिर पैसे देकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की। युवकों ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचना दी।
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले इसी रेस्टोरेंट में मृत चूहा मिलने का मामला सामने आया था। तब विभाग ने लाइसेंस रद्द कर दिया था। संचालक ने दूसरे नाम से नया लाइसेंस ले लिया, लेकिन खाने की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ।इस घटना पर ढाबा संचालक पप्पू गुप्ता ने कहा कि वह अधिकारियों के निर्णय को स्वीकार करेंगे। मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग व प्रशासन की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है।