Raebareli: राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रदर्शनकारियों से की मुलाकात, दिया ये आश्वासन

रायबरेली में बजरंग दल जिला संयोजक विनोद मौर्य के साथ सलोन पुलिस द्वारा की गई अपमानजनक कार्यवाही से नाराज विश्व हिंदू परिषद ने सलोन थाने के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। इस बीच प्रदर्शन स्थल पर देर रात बीजेपी नेता और राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी पहुंचे।

Raebareli: रायबरेली में बजरंग दल जिला संयोजक विनोद मौर्य के साथ सलोन पुलिस द्वारा की गई अपमानजनक कार्यवाही से नाराज विश्व हिंदू परिषद ने सलोन थाने के पुलिसकर्मियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन स्थल पर देर रात बीजेपी नेता व  राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी पहुंचे।

धरने पर बैठे बजरंग दल कार्यकर्ता

रायबरेली जिले में हाल ही में एक विवादास्पद घटना ने हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। बजरंग दल के जिला संयोजक विनोद मौर्य के साथ सलोन पुलिस द्वारा की गई कथित अपमानजनक और अमर्यादित कार्यवाही के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने डिग्री कॉलेज चौराहे पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने विनोद मौर्य के साथ दुर्व्यवहार किया, जिससे हिंदू संगठनों की भावनाएं आहत हुईं। यह धरना मुख्य रूप से सलोन पुलिस थाने के खिलाफ है, जहां से यह पूरी घटना जुड़ी हुई बताई जा रही है।

मनरेगा की कमियां खत्म? रायबरेली में मंत्री राकेश सचान ने नई ग्रामीण रोजगार योजना का किया खुलासा

धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन देने वालों में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उनकी मांगों के प्रति सहानुभूति जताई। मंत्री जी ने कहा कि ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य हैं और संगठनों की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।

बता दें कि सलोन कोतवाल के कृत्य से नाराज बजरंग दल और हिन्दू वादी संगठनों के लोग धरने पर बैठ गए हैं।कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सलोन कोतवाल गैर जिम्मेदाराना है। सनातन विरोधी , गैर हिंदू दलालों के इशारे पर कोतवाली चलवा रहे हैं । गम्भीर आरोपों को लगाते हुए डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। शनिवार की शाम 4:00 बजे से धरना दिया जा रहा है ।

प्रधानमंत्री आवास से गोवंश आश्रय तक: रायबरेली में मंत्री की समीक्षा बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

धरने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन धरना बंद नहीं करा पाए । इसके बाद से मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोतवाल ,चौकी इंचार्ज , दीवान सहित जितने भी पुलिस कर्मियों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है। इन सबको निलंबित किया जाए। तभी धरना बंद होगा। अन्यथा धरना-प्रदर्शन बड़े स्तर पर य़ह रायबरेली और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी दिखेगा।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 11 January 2026, 1:29 PM IST

Advertisement
Advertisement