मनरेगा की कमियां खत्म? रायबरेली में मंत्री राकेश सचान ने नई ग्रामीण रोजगार योजना का किया खुलासा

रायबरेली में मंत्री राकेश सचान ने VB-G Ram Ji योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को सालाना 125 दिन रोजगार मिलेगा। त्वरित भुगतान, बेरोजगारी भत्ता और ग्रामीण अवसंरचना पर प्राथमिकता जैसी नई विशेषताएं शामिल हैं।

Raebareli: मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उ०प्र०/प्रभारी मंत्री जनपद राकेश सचान ने जिला पंचायत सभागार में विकसित भारत-गारन्टी फॉर रोजगार एण्ड आजीविकास मिशन (ग्रामीण) वीबी-जी राम जी अधिनियम-2025 की विशेषताओं के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता की।

मंत्री राकेश सचान ने बताया कि मनरेगा में जो खामियां थीं, उन्हें दूर करने के लिए यह नई योजना लाई गई है। इस योजना में रोजगार एक आपूर्ति आधारित मॉडल के तहत ग्राम पंचायत योजनाओं के माध्यम से प्रदान किया जाएगा और इसका बजट पूर्व-निर्धारित होगा।

125 दिन प्रति ग्रामीण परिवार रोजगार

उन्होंने बताया कि VB-G Ram Ji योजना में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति वर्ष 125 दिन रोजगार मिलेगा। मनरेगा में यह संख्या केवल 100 दिन थी। योजना में पहली बार बुवाई और कटाई जैसे चरम कृषि मौसम के दौरान 60 दिनों तक काम नहीं किया जाएगा, ताकि खेतों में मजदूरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

प्रधानमंत्री आवास से गोवंश आश्रय तक: रायबरेली में मंत्री की समीक्षा बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

भुगतान में त्वरितता और बेरोजगारी भत्ता

मंत्री ने कहा कि मनरेगा में श्रमिकों के भुगतान में अक्सर विलंब होता था। अब VB-G Ram Ji योजना में भुगतान एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा। यदि भुगतान निर्धारित समय में नहीं होता है, तो इसे ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, रोजगार उपलब्ध न होने पर बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान भी शामिल किया गया है।

ग्रामीण अवसंरचना और निगरानी

मंत्री ने बताया कि VB-G Ram Ji योजना में ग्रामीण अवसंरचना कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना की देखरेख के लिए एक नवगठित केंद्रीय और राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद बनाई गई है। यह परिषद सभी कार्यों की निगरानी करेगी और सुनिश्चित करेगी कि योजना के उद्देश्य सफलतापूर्वक लागू हों।

ग्रामीण विकास का दृष्टिकोण

राकेश सचान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करने का अभियान चलाया है। उन्होंने जोर दिया कि “जब गांव विकसित होगा तभी जनपद विकसित होगा। जब जनपद विकसित होगा तब प्रदेश विकसित होगा। और जब प्रदेश विकसित होगा, तब देश विकसित होगा।” इस दृष्टिकोण से गांवों का समग्र विकास अनिवार्य है।

जनसेवा, विकास और संवाद का संगम: सांसद किशोरी लाल शर्मा का अमेठी-रायबरेली में चार दिवसीय प्रवास

अन्य उपस्थित अधिकारी और प्रतिनिधि

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, विधायक सलोन अशोक कुमार, जिला अध्यक्ष भाजपा बुद्धिलाल पासी, जिला अध्यक्ष अपना दल कुवर सतेन्द्र पटेल समेत कई अन्य अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने मंत्री राकेश सचान की योजना की विशेषताओं की सराहना की और ग्रामीण विकास में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 10 January 2026, 7:32 PM IST

Advertisement
Advertisement