हिंदी
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण, (एसआईआर) कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बी0एल0ओ0 को प्रोत्साहन धनराशि की घोषणा की गयी थी, जिसके क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में नौ बीएलओ को प्रोत्साहन धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डीएम ने किया सम्मानित
Raebareli: रायबरेली में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण, (एसआईआर) कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बी0एल0ओ0 को प्रोत्साहन धनराशि की घोषणा की गयी थी, जिसके क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में नौ बीएलओ को प्रोत्साहन धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Raebareli News: डीएम-एसपी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, ये दिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा निवार्चन क्षेत्र-180 सदर के मतदान स्थल 264-प्रा0वि0 नथुवापुर की बी0एल0ओ0 कु0 शिवानी (पंचायत सहायक) को प्रथम, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-179 हरचन्दपुर के मतदान स्थल 77-प्रा0वि0 कालूपुर के बी0एल0ओ0 विवेक कुमार (रोजगार सेवक) को प्रथम, 184-प्रा0वि0 सोइठा के बी0एल0ओ0 रामजीत (रोजगार सेवक) को द्वितीय एवं 106-प्रा0वि0 हरीरामखेड़ा की बी0एल0ओ0 अर्चना (आ0बा0का0) को तृतीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 181-सलोन (अ0जा0) के मतदान स्थल 333-प्रा0वि0 माधवपुर पाठक की बी0एल0ओ0 उमा सिंह (आ0बा0का0) को प्रथम, 233-प्रा0वि0 केवलपुर की बी0एल0ओ0 संगीता मौर्य (आ0बा0का0) को द्वितीय एवं 342-पंचायतघर घूरनपुर के बी0एल0ओ0 रवीन्द्र कुमार (रोजगार सेवक) को तृतीय।
एम्स रायबरेली ने फिर रचा इतिहास, डॉक्टरों ने गले के गंभीर कटाव के मरीज को दी नई जिंदगी
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 182-सरेनी के मतदान स्थल 183-प्रा0वि0 कनकापुर के बी0एल0ओ0 अखिलेश प्रताप सिंह (रोजगार सेवक) को प्रथम एवं 331-प्रा0वि0 पूरे परान के बी0एल0ओ0 सम्पूर्णानन्द (शिक्षामित्र) को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले बी0एल0ओ0 को रूपये 3000, द्वितीय को 2000 रूपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बी0एल0ओ0 को 1000 रूपये की प्रोत्साहन धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व बी0एल0ओ0 उपस्थित रहें।