हिंदी
रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र में पुलिस ने 4 गौ तस्करों को 8 गौवंशीय पशुओं के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी प्रदीप चौरसिया, राम गौतम, हरिशंकर गौतम और सतीश गौतम को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कार्रवाई यूपी गोवध निवारण अधिनियम के तहत की गई।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Raebareli: रायबरेली के डलमऊ थाना पुलिस ने गौ तस्करी के गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के हनुमान पुत्र लक्ष्मण निवासी पासिन का पुरवा मजरे पखरौली ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर सूचना दी थी कि कुछ लोग गौवंशीय पशुओं की तस्करी कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शिकायत में बताया गया है कि डलमऊ नई बस्ती मजरे पखरौली के पास प्रदीप चौरसिया के बाग में रामू रैदास पुत्र प्रसाद, प्रदीप चौरसिया उर्फ नंगू और तीन अन्य अज्ञात लोग कुछ गायों को पकड़कर बांधकर ले जाने की तैयारी कर रहे थे।
शिकायत मिलने के बाद थाना डलमऊ पर मु0अ0सं0-334/2025 के तहत धारा 3/5 यूपी गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया और अग्रिम कार्रवाई शुरू की गई।
11 दिसंबर को पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाते हुए घटनास्थल पर छापा मारा। कार्रवाई में अभियुक्तगण प्रदीप चौरसिया उर्फ नंगू पुत्र मोहन लाल, राम गौतम पुत्र प्रसाद, हरिशंकर गौतम पुत्र शम्भू गौतम और सतीश गौतम पुत्र हरिशंकर गौतम को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से कुल 8 गौवंशीय पशु बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई पशु तस्करी रोकने और जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजकर जिला कारागार में रखा गया है। थाना अधिकारी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई जिले में गोवंशीय पशुओं की तस्करी को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार जारी रहेगी।
एसएसपी रायबरेली ने कहा कि लोगों को चेतावनी दी जाती है कि गोवंशीय पशुओं की तस्करी गंभीर अपराध है और इसके खिलाफ पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
इस गिरफ्तारी के बाद थाना डलमऊ पुलिस ने बताया कि भविष्य में ऐसे अभियान और भी तेज़ गति से चलाए जाएंगे। पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है और किसी भी तस्करी की कोशिश को समय रहते रोका जाएगा।